उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने महामारी के बीच संयुक्त राज्य / वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने 13 जून को प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 23 जिलों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे (सुबह) और 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे (दोपहर) निर्धारित की है. सोशल डिस्टेंसिंग मानदंड के अनुसार बैठने की व्यवस्था में दो मीटर का अंतर (6 फीट से अधिक) होगा. प्रत्येक केंद्र पर लगभग 500 उम्मीदवार दिखाई देंगे.
परीक्षा केंद्रों के लिए भेजा गया था प्रस्ताव
आयोग सचिव जगदीश के अनुसार, 22 अप्रैल को भर्ती परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, शाहजहाँपुर और वाराणसी, आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, गाजियाबाद, गोरखपुर, गौतम बुद्ध नगर, जौनपुर, झाँसी, कानपुर के जिलाधिकारियों को भेजा गया है.
दो पालियों में आयोजित की जाएंगी परीक्षा
आयोग के मुताबक परीक्षा 23 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक रहेगी. दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगी.
कोरोना संक्रमण के दौर में दो वर्ग मीटर दूरी का रखा जाएगा खास ख्याल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक केंद्र पर 500 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगा. साथ ही दो अभ्यर्थियो के बीच दो वर्ग मीटर की दूरी का भी खास ख्याल रखा जाएगा.
33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य
प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय प्रश्न-पत्र अर्हकारी होगा जिसमें न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा. हालांकि, उम्मीदवारों को दोनो ही पेपरों में शामिल होना अनिवार्य है.
Posted By: Shaurya Punj