UPPSC Recruitment 2021: सहायक अभियंता के 281 पदों पर निकली भर्ती, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
यूपीपीएससी (UPPSC) ने 281 सहायक अभियंता (एई) पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) (Uttar Pradesh Public Service Commission) विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (एई) पदों पर भर्ती करने जा रहा है. यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2021 के तहत 11 विभागों में भर्ती निकाली है.
इसके तहत 281 पदों की भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत सहायक अभियंता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, प्रबंधक (सिविल), प्रबंधक (विद्युत/यांत्रिक) जैसे पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 13 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे.
अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच साक्षात्कार के समय होगी. उस समय अभ्यर्थियों को दो फोटो अपने विभागाध्यक्ष को दी जाएगी. भर्ती विज्ञापन और शर्तें आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हैं. अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी भी आयोग में जमा करनी होगी. आवेदन में किए गए दावों के समर्थन में समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां लगाना आवश्यक है.
प्रथम प्रश्न पत्र का प्रारूप
सामान्य हिंदी के 25 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न तीन अंक का होगा.
मुख्य विषय (सिविल इंजीनियरिंग-1, मैकेनिकल इंजीनियरिंग-1, विद्युत इंजीनियरिंग-1, कृषि इंजीनियरिंग-1, केमिकल इंजीनियरिंग-1, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग-1, फायर इंजीनियरिंग-1, हाइड्रोलिक्स इंजीनियरिंग-1, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग-1) के सौ प्रश्न आएंगे.
द्वितीय प्रश्न पत्र का प्रारूप
सामान्य अध्ययन के 25 प्रश्न आएंगे. प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे.
मुख्य विषय (सिविल इंजीनियरिंग-2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग-2, विद्युत इंजीनियरिंग-2, कृषि इंजीनियरिंग-2, केमिकल इंजीनियरिंग-2, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग-2, फायर इंजीनियरिंग-2, हाइड्रोलिक्स इंजीनियरिंग-2, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग-2) के सौ प्रश्न आएंगे. प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे.
यह है पदों का ब्योरा
-
लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के 36 पद
-
लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) के 28 पद
-
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के 21 पद
-
नगर विकास विभाग में सहायक अभियंता (जल)/ बी श्रेणी जलकल अभियंता के 14 पद
-
नगर विकास विभाग में सहायक अभियंता (ट्रैफिक) के चार पद
-
कृषि विभाग में उत्तर प्रदेश कृषि सेवा समूह ख (अभियंत्रण शाखा) के चार पद
-
आवास एवं विकास परिषद में सहायक अभियंता (सिविल) के 76 पद
-
आवास एवं विकास परिषद में सहायक अभियंता (विद्युत) के चार पद
-
भूगर्भ जल विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के छह पद
-
भूगर्भ जल विभाग में सहायक अभियंता (यांत्रिक) के तीन पद
-
लघु सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता (कृषि) के सात पद
-
औद्योगिक विकास विभाग में प्रबंधक (सिविल) के 49 पद
-
औद्योगिक विकास विभाग में प्रबंधक (विद्युत/यांत्रिक) के पांच पद
-
गृह (पुलिस) विभाग में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के 13 पद
-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक टेलीविजन अभियंता का एक पद
-
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के विशेष चयन के तहत 10 पद
Posted By Ashish Lata