12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC Staff Nurse 2022: 10 अप्रैल को होगी स्टाफ नर्स की परीक्षा, जानें कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

UPPSC Staff Nurse 2022: बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा अयोग की ओर से विभिन्न पदों पर हुई सीधी भर्ती के साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ अंक दो अप्रैल को जारी किए जाएंगे.

UPPSC Staff Nurse 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली स्टॉफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा 10 अप्रैल को प्रयागराज एवं लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2017 में जारी किया था, लेकिन अर्हता संबंधी विवाद के कारण आयोग को वर्ष 2022 में फिर से जारी करना पड़ा. स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा एक सत्र में सुबह 11 से अपराह एक बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि पर परीक्षार्थी को जाना होगा. परीक्षा केन्द्र पर जाने से पहले सभी अभ्यर्थी ये जान लें कि उन्हें दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल और छायाप्रति लेकर उपस्थित होना आनिवार्य है. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा अयोग की ओर से विभिन्न पदों पर हुई सीधी भर्ती के साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कट ऑफ अंक दो अप्रैल को जारी किए जाएंगे.

Also Read: UP News: नवरात्रि के पहले ही दिन सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी में फिर से सक्रिय होगा एंटी रोमियो स्कॉवड

दरअसल, स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर मूल विज्ञापन 12 जनवरी 2017 को जारी किया गया था. रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. मामले में अंबुज कुमार एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित आदेश द्वारा चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी. चयन से संबंधित एक अन्य रिट याचिका राघवेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आयोग ने भर्ती का पुनर्विज्ञापन जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें