बरेली के बहेड़ी में गोवंश अवशेष मिलने पर हंगामा, पुलिस ने आरोपों को नकारा, खून का लिया सैंपल

सैंपल लेने के बाद जांच को भेज दिया गया है. पुलिस के गोवंश अवशेष न होने की बात पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए. उन्होंने हंगामा किया. पुलिस ने काफी मुश्किल से शांत किया. इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2022 3:57 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थानाक्षेत्र में हिंदू संगठनों ने गोवंश अवशेष मिलने का आरोप लगाया. इसके साथ ही हंगामा किया. हालांकि, पुलिस की जांच में कोई गोवंश अवशेष न मिलने की बात सामने आई है. घटनास्थल पर खून पड़ा था. उसका सैंपल (नमूना) लेकर जांच को भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बरेली-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित बहेड़ी थाना क्षेत्र के सर्कस पुल के पास रविवार को हिंदू संगठनों ने गोवंश अवशेष मिलने की शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद कुछ ही देर में राष्ट्रीय योगी सेना के उपाध्यक्ष देवेंद्र भास्कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गोवंश अवशेष मिलने को लेकर नाराजगी जताई. बहेड़ी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने जांच पड़ताल की. पुलिस ने जांच के बाद किसी तरह का गोवंश न मिलने की बात कही. इसके साथ ही मिट्टी में फैले खून का सैंपल लिया गया है.

Also Read: बरेली में कारोबारी के घर खड़ी थी मर्सिडीज लेकिन आंध्र प्रदेश के कोववुरू टोल पर कट गया टोल, जानें मामला

सैंपल लेने के बाद जांच को भेज दिया गया है. पुलिस के गोवंश अवशेष न होने की बात पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए. उन्होंने हंगामा किया. पुलिस ने काफी मुश्किल से शांत किया. इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है. उनका आरोप है कि बारिश के चलते गोवंश के अवशेष के सबूत मिट गए हैं. आरोपियों ने गोवंश के अवशेष को पानी में फेंक दिया. इससे पहले बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गोवंश अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने हंगामा किया था. इसके चलते पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इज्जतनगर इंस्पेक्टर और एक चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था.

Also Read: बरेली में झारखंड के अफीम तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार, 80 लाख कीमत की 8 किलो अफीम ले जा रहे थे उत्तराखंड

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version