UPRVUNL: यूपीआरवीयूएनएल ने जारी किए ARO, लेखा लिपिक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
UPRVUNL: यूपीआरवीयूएनएल ने ARO, लेखा लिपिक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPRVUNL Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) के सहायक समीक्षा अधिकारी, मुख्य रसायनज्ञ, अतिरिक्त निजी सचिव और लेखा लिपिक के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड में त्रुटि होने पर करें ये काम
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे अच्छे से जांच लें. किसी भी प्रकार की कोई गलती पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से अधिकारियों या फिर हेल्पडेस्क पर जाकर सुधार करा लें. परीक्षा के समय एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती पाई जाने पर परीक्षा से वंचित रह सकते हैं. यूपीआरवीयूएनएल की कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जानी है.
63 रिक्त पदों पर मांगे गए आवेदन
बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 63 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिनपर भर्ती होनी है. इस क्रम में 05 रिक्तियां मुख्य रसायनज्ञ के पद के लिए, 04 अतिरिक्त निजी सचिव के लिए, 09 सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए और 45 लेखा लिपिक के लिए हैं. उम्मीदवार रिक्त पदों से जुड़ी जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जा सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-
सबसे पहले यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाएं.
-
इसके बाद करिअर टैब पर क्लिक करें.
-
अब विज्ञापन संख्या U-47/UPRVUSA/2022 के तहत UPRVUNL के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद मांगी गई संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
-
इसके बाद प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.