-
यूपी के चर्चित IPS अमिताभ ठाकुर को योगी सरकार ने समय से पहले किया रिटायर
-
अमिताभ पर पूर्व सीएम मुलायम के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराने का लगा था आरोप
-
अमिताभ ठाकुर पर आय से अधिक संपत्ति का भी लगा था आरोप
उत्तर प्रदेश के चर्चित IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को समय से 3 महीने पहले ही रिटायर कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने जारी अपने आदेश में बताया कि ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी खुद अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर दी है.
अमिताभ का विवादों से रहा है पुराना नाता
मालूम हो अमिताभ ठाकुर काफी चर्चा में रहे हैं. उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है. उनका नाम यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साथ भी चर्चा में रहा है. दरअसल अमिताभ पर पूर्व सीएम मुलायम के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगा था.
"अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है." pic.twitter.com/nkPFTBIuvk
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) March 23, 2021
मुलायम सिंह यादव पर अमिताभ ठाकुर को धमकाने का आरोप लगा था. यह धमकी 10 जुलाई, 2015 को अमिताभ के मोबाइल पर दी गई थी.
इसके अलावा अमिताभ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हुई थी. उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने 16 नवंबर 1993 को जब आईपीएस की सेवा शुरू की थी, उस समय अपनी संपत्ति का ब्योरा शासन को नहीं दिया था. उसके बाद उन्होंने 1993 से 1999 तक का संपत्ति विवरण शासन को एक साथ दिया था.
अमिताभ ठाकुर पर आय से अधिक संपत्ति का भी लगा आरोप
अमिताभ ठाकुर पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप लगा था. ठाकुर पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी पत्नी व बच्चों के नाम से चल एवं अचल संपत्तियां, बैंक व पीपीएफ जमा की हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने नहीं दिया था. अमिताभ की आय का मामला कोर्ट तक भी पहुंचा, बाद में उन्हें ड्यूटी में बहाल कर लिया गया. लेकिन अब गृहमंत्रालय ने उन्हें समय से पहले ही रिटायर दिया.
गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इसके अलावा वो कवि और लेखक भी रहे हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra