Loading election data...

UPSC Civil Services Exam 2022: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां जानें पूरी डिटेल

UPSC Civil Services Exam 2022: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 4:53 PM

UPSC IAS Exam application form 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी के 861 रिक्त पदों पर होनी है भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 फरवरी, 2022 निर्धारित की गई है. परीक्षा का आयोजन पांच जून को होगा. आयोग के अनुसार, परीक्षा के माध्यम से लगभग 861 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें दिव्यांगजनों के लिए 34 सीटें रिक्त हैं. आयोग ने कहा कि कैडर नियंत्रण प्राधिकारों से रिक्तियों की सटीक संख्या ज्ञात होने के बाद रिक्त पदों की संख्या बदल भी सकती है.

Also Read: UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, UPMSP ने जारी किया नया नोटिफिकेशन
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन के लिए योग्य और पात्र उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. यहां होम पेज पर UPSC CSE अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद यूपीएससी आईएएस आवेदन पत्र 2022 में संबंधित जानकारी दर्ज करें. इसके बाद परीक्षा से संबंधित मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें. इसके बाद एग्जाम फीस जमा करें. परीक्षा फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें की मांगी गई सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज की गई है या नहीं. अन्यथा की स्थिति में परीक्षा के समय मुश्किल हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version