21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PGT Exam 2021 : पीजीटी परीक्षा मंगलवार से, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) की पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती परीक्षा मंगलवार और बुधवार को आयोजित की जाएगी. परीक्षका को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

PGT EXAM 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) की पीजीटी परीक्षा मंगलवार और बुधवार को दो पालियों में होगी. चयन बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाएगा. इससे पहले चयन बोर्ड की टीजीटी परीक्षा 7 और 8 अगस्त 2021 को आयोजित हुई थी, जिसमें सात लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

परीक्षा नियंत्रक और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर के मुताबिक, मंगलवार को पहली पारी में 332 केंद्रों में परीक्षा होगी. कुल 1 लाख 35 हजार 491 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 319 केंद्रों पर होगी. इस दौरान 1 लाख 30 हजार 401 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि परीक्षा केंद्रो पर कोविड-19 गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. अभ्यर्थियों को भी इसका पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं.

Also Read: School Reopen in UP : CM योगी ने दिए निर्देश, इस दिन से खुलेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल

जानकारी के मुताबिक, पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शुरू होकर साढ़े चार बजे तक चलेगी. पहली पाली में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, मनोविज्ञान और तर्कशास्त्र की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में रसायन विज्ञान, भूगोल, हिंदी, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य और संगीत गायन की परीक्षा होगी.

प्रयागराज जिले में टीजीटी 2021 की पहली पाली की परीक्षा के लिए 17 केंद्र जबकि दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं. जिले में पहली पाली के लिए 7 हजार 742 और दूसरी पाली के लिए 7 हजार 342 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अनुसार, टीजीटी के 12 हजार 603 ​​पद और पीजीटी के 2 हजार 595 पदों के लिए कुल 11.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. अधिकारियों ने बताया था कि कुल 16 विषयों के टीजीटी पदों के लिए कुल 7 लाख 10 हजार 854 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पीजीटी के 23 विषयों के लिए कुल 4 लाख 73 हजार 401 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें