17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP TGT, PGT Recruitment 2022: यूपी में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

UP TGT, PGT Recruitment 2022: त्तर प्रदेश में टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.

UP TGT, PGT Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2022 के लिए अभ्यर्थियों से अब 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: 10 और 13 जुलाई की गई है.

आवेदन करने की लास्ट डेट तीन जुलाई

चयन बोर्ड ने 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) के 3539 और प्रवक्ता (PGT) के 624 पदों पर (कुल 4163) आवेदन के अंतिम तिथि को बढ़ा दी है. रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है.

Also Read: लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में 4 दिनों तक लगेगा आम के 1000 किस्‍मों का ‘मेला’, सीएम योगी कल करेंगे शुरुआत
ऑनलाइन करना होगा आवेदन

उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर कर सकते हैं. दरअसल, नई भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने तीन से 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन रिक्त पदों की सूचना मांगी थी. जिला विद्यालय निरीक्षकों से टीजीटी के 4500 और पीजीटी के 850 रिक्त पदों की सूचना दी गई.

किस विषय में कितने पद

उत्तर प्रदेश में टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) भर्ती 2022 के रिक्त पदों में टीजीटी के तहत बालक वर्ग में 3213 और बालिका वर्ग में 326, जबकि पीजीटी के तहत बालक वर्ग में 549 और बालिका वर्ग में 75 पद हैं. टीजीटी के 15 विषयों में दोनों वर्गों को जोड़कर सर्वाधिक पद हिन्दी और अंग्रेजी विषयों में हैं. इसके अलावा पीजीटी के 18 विषयों में सर्वाधिक 85 पद हिन्दी विषय के हैं.

इस दिन होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को सभी 75 जिलों में किया जाना है. इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड लेकर ही एग्जाम सेंटर पर जाएं. बता दें कि इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली की ओर से किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें