UPSRTC Fare: जेब पर भारी पड़ेगा रोडवेज का सफर, STA ने किराए में की इतनी वृद्धि, यात्रा से पहले पढ़ें ये खबर

UP Roadways Bus Fare: उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में अब सफर करने से पहले यात्रियों को सोचना पड़ेगा. बढ़ती महंगाई के बीच अब रोडवेज बसों के किराये बढ़ गए हैं. राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने बसों के किराए में 24 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2023 11:09 AM

UP Roadways Bus Fare: उत्तर प्रदेश रोडवेज (Uttar Pradesh Roadways) बसों में अब सफर करने से पहले यात्रियों को सोचना पड़ेगा. बढ़ती महंगाई के बीच अब रोडवेज बसों के किराये बढ़ गए हैं. राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने बसों के किराए में 24 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया है. फरवरी के दूसरे सप्ताह से रोडवेज बसों की नई दरें लागू करने की तैयारी की जाएगी.

रोडवेज बसों का किराया

यूपी रोडवेज बसों (UP Roadways Bus ) का किराया अभी 1.05 रुपये प्रति किमी है. लेकिन इसे 25 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस तरह अब रोडवेज बसों का नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो जाएगा. इसकी के साथ अब100 किमी के लिए आपको 25 रुपये अधिक देने होंगे.

तीन साल बाद हो रही बसों की किराए में बढ़ोतरी

बता दें रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी करीब तीन साल बाद हो रही है. इससे पहले साल 2020 में रोडवेज बसों का किराया 20 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर की गई थी. ज्ञात हो निगम अधिकारियों द्वारा परिवहन निगम बोर्ड व उच्च स्तर से सहमति से लेकर राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को किराया में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था. जिसपर सोमवार की बैठक हुई थी.

ऑटो रिक्शा का भी बढ़ेगा किराया

दरअसल ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने एसटीए को शहरों में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव सौंपा था. जिसपर एसटीए ने मुहर लगा दी है. फिलहाल अभी ऑटो रिक्शा का किराया कितना बढ़ेगा अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

रोडवेज का 210 करोड़ हो चुका है घाटा

आपको बताते चलें कि पिछले तीन साल से रोडवेज बसों का किराया नहीं बढ़ा है. जिसके कारण निगम का दिसंबर 2022 तक 210 करोड़ हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version