UPSSSC Recruitment Exam 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन के 1477 पदों के लिए होने वाली परीक्षा भर्ती को स्थगित कर दिया है. इन पदों के लिए परीक्षा पहले 30 जनवरी को होने वाली थी पर अब इसे स्थगित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस बात की जानकारी दी. यूपीएसएसएससी की यह भर्ती परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. आयोग ने यह फैसला प्रदेश में कोरोना महामारी से उपजे हालात और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन के लिए परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी के स्थान पर 3 अप्रैल 2022 को किया जाना प्रस्तावित है. परीक्षा के एडमिट कार्ड और इससे जुड़े तमाम सूचनाओं के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि लिखित परीक्षा कराने के लिए पुनरीक्षित कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
वहीं आयोग ने एएनम के 9212 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 6 फरवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. आयोग नई तारीख बाद में घोषित करेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में एएनएम के 9212 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6 फरवरी 2022 को होनी तय थी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) लखनऊ में यह परीक्षा आयोजित कराने वाला था.