UPSSSC Exam Calendar 2022: लेखपाल, PET समेत कई परीक्षाओं की तारीखें घोषित, देखें परीक्षा कैलेंडर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार को साल 2022 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2022 8:57 AM

Uttar Pradesh Government Jobs: यूपी में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने गुरुवार को साल 2022 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है.

जानें कब होगी पीईटी परीक्षा

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है. परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बताया कि नई और पुरानी भर्तियों के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. पहली परीक्षा 8 मई को एएनएम भर्ती के लिए कराई जाएगी. हर माह दो-दो परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम है. आयोग इस साल (UPSSSC) समूह ‘ग’ की 14 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा. द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत दूसरी पीईटी 18 सितंबर को होगी.

किस पद पर कब होगी परीक्षा

एएनएन के 9212 पदों पर परीक्षा 8 मई को होगा. मंडी परिषद के 16 पदों पर 22 मई, लेखपाल के 8985 पदों पर 19 जून, बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों पर 3 जुलाई, अनुदेशक के 2504 पदों पर 17 जुलाई, तकनीकी सेवा के 292 पदों पर 7 अगस्त, वन-वन्यजीव रक्षक के 655 पदों पर 21 अगस्त, अर्हता परीक्षा 2022 के लिए 18 सितंबर और पंचायत अधिकारी के 1953 पर जल्द जारी की तारीख का ऐलान हो सकता है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पांच माह में 24107 पदों को भरने के लिए परीक्षाएं कराएगा.

Next Article

Exit mobile version