16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में 1 दिन का समय बाकी, अगर की ये गलती तो नहीं मिलेगी एग्जाम हॉल में एंट्री

UPSSC Lekhpal Mains examination 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा 31 जुलाई को होनी है. रविवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से 9.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा.

UPSSSC Lekhpal Exam 2022: यूपीएसएसएसी (UPSSSC) लेखपाल भर्ती परीक्षा के आयोजन में अब सिर्फ एक दिन का समय बाकी रह गया है. यह परीक्षा 31 जुलाई को राज्य के 12 जिलों में आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे तुरंत आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. रविवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से 9.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. निर्धारित समय के बाद परीक्षा हॉल में किसी भी छात्र को एंट्री नहीं दी जाएगी.

12 जिलों में होगी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा

आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश मिश्रा ने बताया कि अलीगढ़, आगरा, अयोध्या, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, प्रयागराज और वाराणसी में लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि, 25 जुलाई से एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित एग्जाम फीस जमा करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा के जरिए 8085 रिक्त पदों पर होनी है भर्ती

बता दें, इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं. भर्ती के लिए जनवरी में आवेदन मांगे गए थे और उसके बाद 19 जून को एग्जाम होना था, जोकि अब डेट टलने के बाद 31 जुलाई को हो रहा है.

नेगेटिव मार्किंग का रखना होगा ध्यान

यह परीक्षा अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर 10 बजे से शुरू होगी और 12 बजे समाप्त होगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को बॉयोमेट्रिक डाटा लेने और अटेंडेंस शीट भरने के लिए अलग से 5 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 100 सवालों के जवाब देने होंगे. साथ ही नेगेटिव मार्किंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा. एक गलत उत्तर आपके सही उत्तर से एक चौथाई अंक कम कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें