बरेली में लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी, एग्जाम हॉल में 30 मिनट पहले मिलेगी एंट्री
लेखपाल भर्ती परीक्षा 31 जुलाई यानी कल बरेली के 27 एग्जाम सेंटर्स पर होनी है. परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा से आधा घंटा पहले ही एग्जाम हॉल में एंट्री दे दी जाएगी.
Bareilly News: यूपीएसएसएसी (UPSSSC) लेखपाल भर्ती परीक्षा 31 जुलाई यानी कल राज्य के 12 जिलों में आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वे तुरंत आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. रविवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से 9.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. निर्धारित समय के बाद परीक्षा हॉल में किसी भी छात्र को एंट्री नहीं दी जाएगी. बरेली में परीक्षा के लिए 27 एग्जाम सेंटर्स पर बनाए गये हैं.
बरेली में परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी
बरेली में एग्जाम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले एंट्री मिलेगी. एग्जाम सेंटर्स पर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रखी गई है. राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. एग्जाम 31 जुलाई को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित होगा. आयोग ने लेखपाल भर्ती एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. यह एग्जाम बरेली के साथ ही अलीगढ़, आगरा, अयोध्या, मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, और वाराणसी में भी होगा.
आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एग्जाम से पहले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं.यह जारी किया जा चुका है.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कराना होगा.
लेखपाल के 8085 पदों पर होनी है भर्ती
उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल मुख्य एग्जाम का आयोजन 24 जुलाई 2022 को आयोजित होना था. मगर, यह तिथि बढ़कर 31 जुलाई हो गई है. इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्व लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. इसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 3271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद शामिल हैं.
सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी परीक्षा
यह परीक्षा अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर 10 बजे से शुरू होगी और 12 बजे समाप्त होगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को बॉयोमेट्रिक डाटा लेने और अटेंडेंस शीट भरने के लिए अलग से 5 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 100 सवालों के जवाब देने होंगे. साथ ही नेगेटिव मार्किंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा. एक गलत उत्तर आपके सही उत्तर से एक चौथाई अंक कम कर सकता है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद