UPSSSC PET 2022: यूपी PET के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जल्द करें अप्लाई, ये रहा वेबसाइट का Direct link

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET ) के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. फिलहाल, वेबसाइट खुलने में भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, जल्द आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2022 11:35 AM

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जो उम्मीदवार पीईटी (PET) की लास्ट डेट निकल जाने के कारण आवेदन नहीं कर सके थे, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET) की लास्ट डेट 31 जुलाई तक बढ़ा दी है.

Upsssc pet 2022: यूपी pet के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जल्द करें अप्लाई, ये रहा वेबसाइट का direct link 2
पीईटी के लिए आवेदन की लास्ट बढ़ी

पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 निर्धारित की गई थी, लेकिन आयोग की वेबसाइट 26 जुलाई से ही डाउन चल रही थी, जोकि लास्ट डेट के दिन भी नहीं खुली. जिसके चलते उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए. हालांकि, आयोग ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तिथि 27 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है, लेकिन आवेदन फॉर्म में सुधार की डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, 3 अगस्त तक आवेदन फार्म में सुधार का समय दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर http://upsssc.gov.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के पदों को भरा जाएगा. पीईटी स्कोर के आधार पर ही अलग-अलग विभागों की भर्तियों में मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. पीईटी का स्कोर एक साल के लिए ही मान्य होता है. इससे पहले साल 2021 में पीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. UPSSSC PET परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यूपीएसएसएससी पीईटी ( UPSSSC PET 2022 ) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है.

क्या है आवेदन शुल्क

UPSSSC PET परीक्षा के लिए वहीं उम्मीदवार पात्र होंगे, जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. इसके अलावा जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 185 रुपए तय की गई है, जबकि ओबीसी -185 रुपए, एससी-95 रुपए, एसटी-95 रुपए और विकलांग जन के लिए 25 रुपए तय की गई है.

Posted By Sohit Kumar

Next Article

Exit mobile version