UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी में ऐसे करें आवेदन, जानें क्‍या है योग्यता और लास्‍ट डेट?

यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET 2022) के लिए upsssc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 है. 3 अगस्त तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा. भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2022 6:17 PM
an image

UPSSSC PET Notification 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी 2022) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET 2022) के लिए upsssc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 है. 3 अगस्त तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए यूपी गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा.

अलग-अलग पदों पर होगी भर्ती

सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) होगी. इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा. पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है. यूपीएसएसएससी की ओर से अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि कोई भी आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा. पीईटी-2021 का परिणाम दिनांक 28 अक्‍टूबर 2021 को घोषित किया गया था. यह 1 वर्ष की अवधि अर्थात दिनांक 27-10-2022 तक प्रभावी है. इसील‍िए आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर चयन के लिए मुख्य परीक्षाओं के लिए जो विज्ञापन दिनांक 27-10-2022 तक निर्गत किये जायेंगे, उन परीक्षाओं में ह‍िस्‍सा लेने के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग पीईटी-2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी. पीईटी-2021 के परिणाम की वैधता अवधि समाप्त होने के बाद मुख्य परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग पीईटी-2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी.

एक नजर लास्‍ट डेट पर

  • ऑनलाइन आवेदन/शुल्क जमा करना शुरू होने की तारीख 28 जून है.

  • ऑनलाइन आवेदन/ शुल्क जमा/आवेदन सबमिट करने की लास्‍ट डेस्‍ट 27 जुलाई है.

  • शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की लास्‍ट डेस्‍ट 3 अगस्‍त तय की गई है.

क्‍या है शैक्ष‍िक योग्‍यता और एज ल‍िमिट?

नोट‍िफ‍िकेशन के मुताबिक, इसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है. अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धार‍ित की गई है. जिन, अभ्यर्थियों की 1 जुलाई 2022 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूरी हो गई हो और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो, वह प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 के लिए योग्य हैं. यानी उसका जन्म 1 जुलाई 1982 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो.

Exit mobile version