Loading election data...

UPSSSC PET 2023: जून में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, अच्छा स्कोर के लिए इतने प्रश्नों का सही जवाब देना जरूरी

UPSSSC की पीईटी परीक्षा 2023 में इस बार पिछले दो वर्षों की तुलना में सबसे अधिक आवेदन आने की उम्मीद है. दो घंटे की इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. इसलिए लाखों अभ्यर्थियों के बीच अच्छा स्कोर करने के लिए प्रश्न पत्र को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही उत्तर दें. प्रैक्टिस करने पर फायदा मिल सकता है.

By Sanjay Singh | January 30, 2023 7:00 AM
an image

Lucknow: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की पीईटी परीक्षा 2023 के लिए अभ्यर्थी तैयारियों में जुट गए हैं. संभावना जतायी जा रही है कि इसके लिए जून माह में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इसके बाद जुलाई-अगस्त में आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. माना जा रहा है कि यूपीएसएसएससी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में इस परीक्षा का आयोजन कराएगा. इस बार पीईटी परीक्षा 2023 में 35 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन करने की संभावना जताई जा रही है.

सामान्य अभ्यर्थी के लिए इतना स्कोर करना जरूरी

इतनी भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन करने की संभावना के बीच बड़ा स्कोर करना बेहद जरूरी है. तभी अभ्यर्थी की आगे की संभावना बनी रहेगी. ऐसे में परीक्षा विशेषज्ञ अभ्यर्थियों को पिछले वर्ष के आंकड़े देखने की सलाह दे रहे हैं.

परीक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक इस परीक्षा में एक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को कम से कम 75 से 80 सही सवालों का जवाब देना होता है. उन्हें इस बार पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि नेगेटिव मार्किंग नहीं होने पाए, तभी वह अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं. ऐसे में लक्ष्य निर्धारित करना चा​हिए कि बेहतर पीईटी स्कोर के लिए 90-95 सवाल जरूर हल किए जाएं. पीईटी स्कोर पर ही लेखपाल, एक्सरे तकनीशियन, जूनियर असिस्टेंट और ग्रुप बी व सी की तमाम रिक्तियों को भरा जाता है.

15 विषयों पर पूछे जाएंगे 100 सवाल

पीईटी 2023 में अभ्यर्थियों से जियोग्राफी, इंडियन हिस्ट्री, इंडियन नेशनल मूवमेंट, इंडियन इकोनॉमी, इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल साइंस, एलिमेंट्री अर्थमैटिक, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, एनालिसिस ऑफ 2 अनरीड पैसेज, ग्राफ इंटरप्रिटेशन तथा टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस जैसे कुल 15 टॉपिक्स से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.

दो घंटे की होगी परीक्षा

परीक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा और इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी होगी. इसलिए प्रश्न पत्र को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही उत्तर दें. इसके लिए अभी से प्रैक्टिस करने पर फायदा मिल सकता है.

Also Read: UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा में लाने हैं अच्छे नंबर तो ऐसे करें तैयारी
पहले से कर लें डॉक्यूमेंट को लेकर तैयारी

पीईटी 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ कई डाक्यूमेंट्स भी परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र और दो रंगीन फोटो भी ले जाने होंगे. अभ्यर्थियों के पास अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक मूल पहचान पत्र और इसकी एक फोटो कॉपी भी होनी चाहिए. इसके अलावा अपने नवीनतम पासपोर्ट साइज की दो फोटो ले जाएं, जिसके पीछे अपना नाम व रोल नंबर भी लिखा हुआ होना चाहिए. इस तरह तैयारी करके जाने से परीक्षा में बैठने को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी.

Exit mobile version