UPSSSC PET: बरेली के 46 एग्जाम सेंटर पर आज से पीईटी परीक्षा, रेलवे स्टेशन पर उमड़ी छात्रों की भीड़
UPSSSC PET: पीईटी परीक्षा के लिए बरेली में 46 एग्जाम सेंटर निर्धारित किए गए हैं. आज से शुरू होने वाला ये एग्जाम कल भी दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के चलते रात से ही बरेली के रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डों पर एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों की काफी भीड़ है.
Bareilly News: आज से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 शुरू हो रही है. पीईटी परीक्षा के लिए बरेली में 46 एग्जाम सेंटर निर्धारित किए गए हैं. यह एग्जाम 2 दिन चलेगा. इसके लिए बरेली में अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला रात से ही शुरू हो गया है. बरेली के अलग-अलग सेंटर पर 15 और 16 अक्टूबर को एग्जाम होगा. यह एग्जाम पहली बार साल 2021 में हुआ था. उत्तर प्रदेश में दूसरी बार आयोजित होने वाले पीईटी एग्जाम में 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार 2022-23 के ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन करा रही है. यूपीएससी के नियमानुसार, पीईटी एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी फेल होने पर अन्य एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते हैं. पीईटी एग्जाम की प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा द्वितीय पाली 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सिटी मजिस्ट्रेट समेत सभी संबंधित अफसरों को एग्जाम शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी व्यवस्थाएं की हैं. जिससे त्योहार के मौके पर शहर में जाम न लगे. साथ ही एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी समय से एग्जाम सेंटर तक पहुंचे. रोडवेज बस अड्डों के साथ ही स्टेशनों पर एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों की काफी भीड़ है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद