UPSSSC PET Live Updates: वरुण गांधी ने सुना पीईटी परीक्षार्थियों को दर्द, सरकार पर साधा निशाना
UPSSSC PET Live Updates: आज से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 शुरू हो रही है. आज और कल यानी 16 अक्टूबर तक दो दिन दो पालियों में परीक्षा होगी. पीईटी परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ में 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
मुख्य बातें
UPSSSC PET Live Updates: आज से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 शुरू हो रही है. आज और कल यानी 16 अक्टूबर तक दो दिन दो पालियों में परीक्षा होगी. पीईटी परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ में 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
लाइव अपडेट
पीईटी परीक्षा को लेकर वरुण गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं. प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है. छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए. शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते.
यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 15, 2022
प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुँचना है। छात्रों की निरंतर माँग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए।
शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते। pic.twitter.com/BXDmiFJ9N9
परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना छात्रों के लिए चुनौती
उत्तर प्रदेश में आज UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन हो रहा है. दो दिन चलने वाली इस परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है, जबकि दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. जोकि किसी चुनौती से कम नहीं है. इस बीच पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर छात्रों के हक में आवाज उठाई है.
मेटल डिटेक्टर से स्कैन करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश
मुरादाबाद में UPSSSC PET परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार को मेटल डिटेक्टर से स्कैन करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में UPSSSC PET परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार को मेटल डिटेक्टर से स्कैन करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। pic.twitter.com/Auot4s55qo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
पीईटी परीक्षा में चली 370 अतिरिक्त रोडवेज बस
पीईटी परीक्षा में आवागमन को दुरुस्त रखने के लिए रोडवेज और सिटी बसों की व्यवस्था की गई है. सुबह 10 बजे से परीक्षा है, इसलिए सुबह 6 बजे से बसों को चलाया गया है. बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी बस अड्डे से सिटी बस लगाई गई है. रोडवेज़ ने 370 अतिरिक्त बसों को रुट पर चलाया है. कानपुर में कुल 85 केंद्र बने है, जिसमे बर्रा, नौबस्ता और किदवई नगर में 36 केंद्र बने है. इस रूट पर20 सिटी और ई बसों को परिवर्तित करके लगाया गया है.
कानपुर के परीक्षा केंद्रों पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर
कानपुर में 2 पालियों में होने वाली परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 तक चलेगी. इसके बाद दूसरी पाली में शाम 3 से 5 बजे के बीच होगी. परीक्षा की निगरानी के लिए 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 103 स्टेटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की दूरी तक आवश्यकता पड़ने पर धारा 144 भी लगाई जा सकती है. परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि यंत्रो का प्रयोग तथा परिसर में मोबाइल और गैजेट्स को ले जाना प्रतिबंधित होगा.
कानपुर के 85 केंद्रों पर PET की परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत यूपी पीईटी (प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा) 2022 के लिए कानपुर के 85 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनपर आज सुबह 10 बजे से इस परीक्षा का आयोजन होगा. 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में 176256 अभ्यार्थी दो पालियों में शामिल होंगे.
बरेली के 46 एग्जाम सेंटर पर आज और कल एग्जाम
उत्तर प्रदेश के बरेली के 46 एग्जाम सेंटर पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पीईटी 2022 का एग्जाम आज से होने जा रहा है. यह एग्जाम 2 दिन चलेगा. इसके लिए बरेली में अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला रात से ही शुरू हो गया है. बरेली के 46 एग्जाम सेंटर पर 15 और 16 अक्टूबर को एग्जाम होगा. यह एग्जाम पहली बार वर्ष 2021 में हुआ था. उत्तर प्रदेश में दूसरी बार आयोजित होने वाले पीईटी एग्जाम में 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
लखनऊ के 106 केंद्रों पर होगा एग्जाम
UPSSSC PET 2022: राज्य में आज से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 होगी. परीक्षा आज और कल यानी 16 अक्टूबर तक दो दिन दो पालियों में होगी. पीईटी परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ में 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगी. जबकि, दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से शुरू होगी.