UPSSSC PET Result 2022: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2022) परिणाम 16 जनवरी यानी आज जारी कर सकता है. इससे समूह ‘ग’ के पदों पर रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, पीईटी परिणाम लगभग तैयार हो गया है, जोकि किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsssc.gov.in पर घोषित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 अलग-अलग सेंटर पर 15 और 16 अक्टूबर को संपन्न कराई गई. यह एग्जाम पहली बार साल 2021 में हुआ था. उत्तर प्रदेश में दूसरी बार आयोजित कराए गए पीईटी एग्जाम में 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था. हालांकि, विभिन्न पालियों में आयोजित कराई गई इस परीक्षा में कुल 25 लाख से अधिक उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे. परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की अनौपचारिक आंसर-की 13 दिसंबर को जारी की थी.
यूपीएसएसएससी ने संशोधित आंसर-की को भी जारी कर दिया है. ऐसे में अब आयोग द्वारा किसी भी वक्त यूपी पीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा की जा सकती है. आयोग रिजल्ट 2022 की घोषणा के अंतर्गत पीईटी स्कोर कार्ड जारी करेगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में की जाने वाली भर्ती के लिए सीधे मुख्य परीक्षा/कौशल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीईटी परिणाम लगभग तैयार हो गया है, जोकि किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsssc.gov.in पर घोषित किया जाएगा.
-
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
-
होमपेज पर यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
नई पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
-
अब अपना रोल नंबर और रिजल्ट चेक करें.
-
इसके बाद पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए कॉपी संभाल कर रखें.
देश के सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के अपडेट के साथ-साथ शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको रोजगार से जुड़े समाचार सबसे पहले मिलेंगे.