UPSSSC Recruitment: खुशखबरी, UP में जल्द शुरू होने वाली है 18000 पदों पर भर्तियां, जाने कहां कितनी भर्ती

UPSSSC Recruitment 2022, Government Jobs In UP: यूपीएसएसएससी ने इस एक साल में 18000 भर्तियों का लक्ष्य रखा है. ये भर्तियां जल्द पूरी की जाएंगी और नए विज्ञापन भी निकाले जाएंगे, जिससे पात्रों को नौकरी मिल सके.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2022 7:24 AM

UPSSSC Recruitment 2022, Government Jobs In UP: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने वर्ष 2022 में भर्तियों के लिए लक्ष्य तय कर दिया है. इस एक साल में वह करीब 18000 पदों पर भर्तियां करेआयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती की घोषणा (Government Jobs In UP) पहले ही की जा चुकी है. जिन पदों के लिए विज्ञापन निकाल दिए गए हैं उसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी और करीब एक दर्जन के अधिक नए विज्ञापन निकाले जाएंगे.

यूपीएसएसएससी ने इस एक साल में 18000 भर्तियों का लक्ष्य रखा है. ये भर्तियां जल्द पूरी की जाएंगी और नए विज्ञापन भी निकाले जाएंगे, जिससे पात्रों को नौकरी मिल सके.

वर्ष 2022 में अब तक निकले विज्ञापन

  • लेखपाल 8085

  • अनुदेशक 2504

नए जो जल्द ही निकाले जाएंगे

  • कनिष्ठ सहायक व लिपिक 3200

  • लेखपाल 3800

  • तकनीकी संवर्ग 2200

UPSSSC Recruitment 2022: इन पदों पर होनी है भर्ती

बता दें कि यूपीएसएसएससी द्वारा आईटीआई अनुदेशक के 2504, लेखपाल की 8085, एएनएम के 9212, गन्ना पर्यवेक्षक के 2500, जूनियर असिस्टेंट के 2000, लेबोरेटरी असिस्टेंट के 1200, ईओ एवं जेई के 2200, रोडवेज के 1500 एवं सिंचाई विभाग की 800 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी है.

वहीं राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर कराई जाने वााली भर्ती की मुख्य परीक्षा का समय नजदीक आ चुका है. यह मुख्य परीक्षा 24 जुलाई 2022 को कराई जाएगी. यूपीएसएसएससी ने राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा के लिए तकरीबन ढाई लाख अभ्यर्थियों को उनके पीईटी-2021 के अंकों के आधार पर शार्टलिस्ट किया है. बता दें कि यूपीएसएसएससी ने अभी 18 जून को कनिष्ठ सहायक के 535 पदों का परिणाम जारी किया था. इससे पहले आबकारी सिपाही के 405 पदों का परिणाम आया था. अब जुलाई में एएनएम भर्ती का परिणाम जारी होने के बाद कनिष्ठ सहायक 2019 का अंतिम परिणाम आएगा.

Next Article

Exit mobile version