11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ATM Card बदलकर रुपये निकालने वाला जालसाज गिरफ्तार, मुंबई से था वांछित, 46 एटीएम कार्ड बरामद

यूपी एसटीएफ के अनुसार आरोपी आफताब विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एक अलग पर्स में रखता था. वह एटीएम सेंटर में पहले से मौजूद व्यक्ति का कार्ड झांसा देकर अपने रखे हुये उसी बैंक व रंग के एटीएम कार्ड से बदल देता था. यही नहीं वह चालाकी एटीएम का पिन भी पताकर लेता था.

Varanasi: यूपी एसटीएफ ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को चूना लगाने वाले एक जालसाज को वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के संदहा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. जालसाज मुंबई से वांछित था. उसने थाणे में एक एटीएम बदलकर हरिदास राजाराम बांते के रुपये निकाले थे. मुंबई पुलिस ने इस मामले में यूपी एसटीएफ से संपर्क किया था. इसके बाद यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट और मुंबई पुलिस की टीम ने वाराणसी से आफताब को गिरफ्तार कर लिया.

अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड रखता था साथ

यूपी एसटीएफ के अनुसार आरोपी आफताब विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एक अलग पर्स में रखता था. वह एटीएम सेंटर में पहले से मौजूद व्यक्ति का कार्ड झांसा देकर अपने रखे हुये उसी बैंक व रंग के एटीएम कार्ड से बदल देता था. यही नहीं वह चालाकी एटीएम का पिन भी पताकर लेता था. जब व्यक्ति एटीएम से चला जाता था, तो आफताब असली एटीएम कार्ड से रुपये निकाल लेता था.

2013 से कर रहा था फ्रॉड

यूपी एसटीएफ को पूछताछ में आफताब ने बताया कि वह प्राइवेट गाड़ी किराये पर लेकर अलग-अलग स्थानों पर घूमता रहता था. इसके बाद मौका देखकर अपने शिकार की तलाश करता और एटीएम बदल देता था. आफताब ने एसटीएफ को बताया कि वह 2013 से यह कार्य कर रहा है. उसके पास से कुल 46 एटीएम कार्ड बरामद हुये हैं.

सभी बड़े बैंकों के एटीएम कार्ड रखता था

बरामद एटीएम कार्ड में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा के सात-सात, एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक के चार-चार, आईडीबीआई बैंक के पांच कार्ड, एक्सिस व बैंक ऑफ इंडिया के तीन-तीन कार्ड, इंडियन बैंक के चार कार्ड, केनरा बैंक के तीन कार्ड, कोटक बैंक के दो कार्ड, यूको बैंक के दो कार्ड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दो कार्ड बरामद हुये हैं.

मुंबई से फ्रॉड करके वाराणसी में  था छुपा

आफताब काफी दिनों से वाराणसी में आकर छुप कर रह रहा था. बरामद एटीएम कार्डों का मीरा भाइंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट पुलिस सत्यापन कर रही है. आफताब ने पूछताछ में बताया कि वह 2013 में सहेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से आये पर्यटकों से फर्जी तरीके से डॉलर बदले का काम भी करता था. उनके रुपये में हेरा-फेरी करता था. जिसके संबंध में साहेर थाना में भी मुकदमा दर्ज है.

2017 में विधायक के रिश्तेदार को मारी  थी गोली

इसके अलावा आफताब ने कबूला के 2017 में थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के गांव बासुपुर पौडिया के ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद यादव, जो सदर विधायक मुन्ना यादव के बहनोई थे, उनके लड़के को पिस्टल से गोली मार दी थी. जिसके संबंध में थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ में मुकदमा दर्ज है. इस मामले में वह जेल भी गया था. मुंबई पुलिस आफताब को अपने साथ ले जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें