UPTET 2021: यूपीटीईटी को लेकर बड़ी अपडेट, तैयार किए गए 2 सेट प्रश्न पत्र, जानें कैसे होगी परीक्षा
UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने यूपीटीईटी प्रश्नपत्रों के दो सेट तैयार कराए हैं, जोकि अलग-अलग कंपनियों ने तैयार किए हैं.
UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा एक बार फिर से 23 जनवरी को आयोजित होने जा रही है. पिछली परीक्षा पेपर लीक होने के कारण टल गई थी. ऐसे में अब प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने यूपीटीईटी प्रश्नपत्रों के दो सेट तैयार कराए हैं, जोकि अलग-अलग कंपनियों ने तैयार किए हैं.
हर सेंटर पर प्रश्न पत्र के 2-2 सेट भेजे जाएंगे
मिली जानकारी के अनुसार, यूपीटीईटी एग्जाम के लिए हर सेंटर पर प्रश्नपत्र के 2-2 सेट भेजे जाएंगे. अब कौन-से एग्जाम सेंटर पर कौन-सा प्रश्नपत्र भेजा जाएगा ये तो परीक्षा के दिन ही तय किया जाएगा. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध आदेश भी जारी कर दिए हैं. ऐसी जानकारी है कि प्रश्नपत्र खोलने से लेकर बांटने तक हर चीज वीडियो रिकॉर्ड की जाएगी. इसके साथ ही सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी होती रहेगी, लेकिन वीडियो रिकॉर्डिंग अलग से की जाएगी.
परीक्षा हॉल में इन चीजों को न लेकर जाएं
दरअसल, इस बार खुद सीएम योगी आदित्यनाथ परीक्षा पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने परीक्षा को सख्ती से कराने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को बड़ी ही सावधानी के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होगा. एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेंसिल बॉक्स, हेल्थ बैंड, ईयरफोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, पेजर, घड़ी (किसी भी प्रकार की नहीं) पर्स, काला चश्मा, हैंड बैग, जैसी चीजें साथ लेकर न जाएं.
दो पालियों में होगी यूपीटीईटी परीक्षा
बता दें कि 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक चलेगी, और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे चलेगी. यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर की 27 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
UPTET उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क बस यात्रा
दरअसल, यूपीटीईटी परीक्षा रद्द होने का सबसे ज्यादा खामियाजा छात्रों को ही उठाना पड़ा था. कड़ाके ठंड में एक दिन पहले बसों में किराया खर्च कर एग्जाम सेंटर पहुंचे. समय के साथ छात्रों का पैसा भी बर्बाद हुआ था. ऐसे में अब फिर से होने जा रही परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सिर्फ अपना प्रवेशपत्र दिखाना होगा, और निशुल्क यूपी रोडवेज की बसों में अपने गंतव्य तक यात्रा कर सकेंगे. फ्री बस यात्रा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की स्वहस्ताक्षर फोटोकॉपी देनी होगी. साथ ही बताना होगा कि कहां जा रहे हैं या फिर कहां से आ रहे हैं.