UPTET Exam 2021: कोरोना पॉजिटिव भी दे सकेंगे परीक्षा? सामने आयी बड़ी जानकारी

UPTET Exam 2021: करोनो संक्रमण के खतरे के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर कोई भी उम्मीदवार बिना शरीर का तापमान चेक कराए प्रवेश नहीं कर सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 10:42 AM

UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने जा रही है. इससे पहले यूपीटीईटी पेपर लीक (UPTET Paper Leak) हो जाने की वजह से नवंबर में इसे कैंसिल कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने यूपीटीईटी परीक्षा को सख्ती के साथ कराए जाने का निर्देश दिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हो रही इस परीक्षा को सावधियों के साथ आयोजित किया जा रहा है. यूपीटीईटी 2021 में कोविड संक्रमित उम्मीदवार भी शामिल हो सकेंगे इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है.

यूपीटीईटी 2021 की कल होने वाली परीक्षा में कोविड संक्रमित उम्मीदवार भी शामिल हो सकेंगे. कोविड संक्रमित उम्मीदवारों के लिए अलग कमरे में बैठकर परीक्षा देने का इंतजाम किया जाएगा. करोनो संक्रमण के खतरे के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और मास्क आदि की व्यवस्था भी होगी. परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी उम्मीदवार बिना शरीर का तापमान चेक कराए प्रवेश नहीं कर सकेगा.

Also Read: UPTET Exam 2021: परीक्षा में रखें इन बातों का ख्याल, एग्जाम सेंटर में गलती से भी न ले जाएं ये चीजें
दो पालियों में होगी यूपीटीईटी परीक्षा

बता दें कि 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक चलेगी, और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे चलेगी. यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर की 27 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

UPTET Exam 2021 की होने जा रही परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सिर्फ अपना प्रवेशपत्र दिखाना होगा, और निशुल्क यूपी रोडवेज की बसों में अपने गंतव्य तक यात्रा कर सकेंगे. फ्री बस यात्रा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की स्वहस्ताक्षर फोटोकॉपी देनी होगी. साथ ही बताना होगा कि कहां जा रहे हैं या फिर कहां से आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version