UPTET Result 2021: यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी, ये रहा परिणाम चेक करने का लिंक
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का रिजल्ट आज यानी 8 अप्रैल को जारी हो गया है. यूपीटीईटी का परिणाम सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण ने जारी कर दिया है. ये रहा रिजल्ट चेक करने का लिंक updeled.gov.in
UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपीटीईटी का परिणाम सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण ने जारी कर दिया है. इससे पहले गुरुवार यानी 7 अप्रैल को फाइनल आंसर-की (UPTET Answer key) जारी की गई थी.
अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट में प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी पास हुए हैं. प्राइमरी लेवल पर 38% फ़ीसदी, अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास हुए हैं.
जारी हो गया यूपीटीईटी का रिजल्ट
दरअसल, यूपीटीईटी का रिजल्ट 25 फरवरी को जारी होना था. लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव और कोरोना संक्रमण के चलते रिजल्ट निर्धारित समय पर जारी नहीं हो सका. हालांकि, अब इंतजार का समय खत्म हो चुका है. रिजल्ट फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किया गया है. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया गया था. इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कुल 18,22,112 सम्मिलित हुए थे.
Also Read: UPTET Result 2021 LIVE Updates: आज जारी होगा यूपीटीईटी का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
नियामक प्राधिकारी को शासन से मिली अनुमति
बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के रिजल्ट का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. समय-समय पर रिजल्ट की संभावित तारीख आती रहीं, लेकिन रिजल्ट नहीं आया. इस बार रिजल्ट आना तय है, क्योंकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी को शासन से अनुमति मिल गई है. रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी updeled.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी
बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा 2021 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में संपन्न कराई गई. पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक चली, और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे चली. यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर की 7 मार्च 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
UPTET Result 2021: यूपीटीईटी का रिजल्ट ऐसे चेक करें
-
स्टेप-1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं
-
स्टेप-2: यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-
स्टेप-3: अब आपके सामने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट होगी.
-
स्टेप-4: रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकलवा लें
यूपीटीईटी अपर प्राइमरी लेवल पास अभ्यर्थी यहां कर सकते हैं आवेदन
यूपीटीईटी अपर प्राइमरी लेवल पास अभ्यर्थी ऐसे सभी स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं, जोकि राज्य सरकार द्वारा संचालित हों. इसके अलावा ऐसे स्कूल जोकि स्थानीय निकाय और राज्य सरकार/ बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा समय-समय पर संबद्धता/ मान्यता प्रदान स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं. या फिर ऐसे स्कूल जिन्हें किसी भी राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हो या फिर राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया हो.
Posted by: Sohit kumar