AMU News: अमेरिकी राष्ट्रपति ने एएमयू के इस स्टूडेंट को बनाया कमीशन ऑन प्रेजीडेंशियल स्कालर्स का सदस्य
AMU के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र डॉ फ्रैंक एफ इस्लाम को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कमीशन आन प्रेजीडेंशियल स्कालर्स के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चुने गए विशिष्ट नागरिक शिक्षा, चिकित्सा, कानून, सामाजिक सेवाओं, व्यवसाय और अन्य व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़े हुए छात्र देश ही नहीं विदेशों में भी अपना लोहा साबित कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एएमयू में पढ़े डॉ फ्रैंक एफ इस्लाम को कमीशन आन प्रेजीडेंशियल स्कालर्स का सदस्य नियुक्त किया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र डॉ फ्रैंक एफ इस्लाम को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कमीशन आन प्रेजीडेंशियल स्कालर्स के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चुने गए विशिष्ट नागरिक शिक्षा, चिकित्सा, कानून, सामाजिक सेवाओं, व्यवसाय और अन्य व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
एएमयू वीसी ने दी बधाई
एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के चयन का स्वागत करते हुए कहा कि यह डॉ फ्रैंक एफ इस्लाम की एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि आयुक्त 161 राष्ट्रपति विद्वानों का अंतिम चयन करता है. ये विद्वान शिक्षा और अनुसंधान, कला, करियर और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि और सार्वजनिक सेवा के लिए एक अनुकरणीय प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं. एएमयू वीसी प्रो तारिक मंसूर ने डॉ. फ्रैंक इस्लाम की उपलब्धियों और मातृभूमि के लिए उनकी सेवाओं पर गर्व होने की बात कही.
डॉ. फ्रैंक एफ इस्लाम के बारे में
भारतीय मूल के डॉ. फ्रैंक एफ इस्लाम एक प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी और नागरिक नेता हैं, जो नागरिक, शैक्षिक और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में सक्रिय हैं. वह वर्तमान में अमेरिका में एफआई इन्वेस्टमेंट ग्रुप के प्रमुख हैं, यह एक निजी निवेश होल्डिंग कंपनी है जिसकी उन्होंने स्थापना की थी. डॉ. फ्रैंक इस्लाम विभिन्न विश्वविद्यालयों के बोर्ड और परिषद में भी शामिल हैं.
रिपोर्ट : चमन शर्मा