UP Exit Poll 2022: पहले चरण के चुनाव में BJP की जबरदस्त जीत, सातवें चरण में सपा ने सभी को चौंकाया
UP Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सभी सात चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी की एक बार फिर से सरकार बनती नजर आ रही है.
UP Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सभी सात चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. यूपी विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर 10 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने यूपी चुनाव के एग्जिट पोल जारी कर दिए गए हैं. रिपोर्ट की मानें तो 1985 के बाद प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, जिन्हें लगातार दूसरी बार सीएम बनने का मौका मिलता नजर आ रहा है.
पहले चरण में बीजेपी को जबरदस्त जीत
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी को 49 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि समाजवादी पार्टी को 34 फीसदी वोट प्राप्त होते दिखाए जा रहे हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. पहले चरण की 58 सीटों के लिए जारी अनुमान के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 49 सीट, जबकि सपा गठबंधन को 8, और बीएसपी को एक और कांग्रेस को कोई भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
दूसरे चरण में सपा-बीजेपी आमने-सामने
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, दूसरे चरण की 55 विधानसभा सीटों में से बीजपी-गठबंधन को 32, जबकि सपा गठबंधन को 22 और बीएसपी को एक सीट मिलती नजर आ रही है. इसके अलावा दूसरे चरण में भी कांग्रेस की स्थिति खराब होती नजर आ रही है. सेकंड फेज में भी कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिल रही है.
तीसरे चरण में फिर आगे निकली बीजेपी
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, तीसरे चरण के चुनाव में भी बीजेपी आगे निकलती दिख रही है. इस चरण में जहां बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है, तो वहीं समाजवादी पार्टी को 36 फीसदी पर ही संतुष्ट होना पड़ रहा है. बीजेपी और सपा के बीच जारी इस लड़ाई में बीएसपी को थोड़ा नजदीक दिखाया जा रहा है, बीजेपी को तीसरे चरण में कुल 13 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं, जबकि कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इस चरण में बीजेपी गठबधन को 59 में 48 सीट, जबकि सपा गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है.
चौथे चरण में बीजेपी ने सभी को चौंकाया
Axis My India के एग्जिट पोल के अनुमानों की मानें तो चौथे चरण में बीजेपी एक बार फिर आगे निकलती दिख रही है. लेकिन तीसरे चरण के वोटिंग पर्सेंट से कुछ कम वोट मिलते नजर आ रहे हैं. चौथे चरण में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 35 फीसदी वोट मिलते दिखाया गया है. इसके अलावा बीएसपी को 11 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जारी किया गया है. इस चरण की कुल 59 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 55 सीट, जबकि सपा गठबंधन को 3, बीएसपी को एक और कांग्रेस को एक बार फिर जीरो सीट मिलने का अनुमान बताया गया है.
पांचवे चरण में बीएसपी को जीरो सीट मिलने का अनुमान
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को पाचवें चरण में 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि सपा को 36 फीसदी सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं, बीएसपी को सिर्फ 9 फीसदी से वोटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक पांचवे चरण में कांग्रेस और अन्य को 4-4 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. सीटों के हिसाब से देखें तो पांचवें चरण की 61 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 44 सीट, सपा गठबंधन को 14, कांग्रेस को एक सीट, बीएसपी को जीरो और अन्य को 2 सीटें मिलती बताई जा रही हैं.
छठे चरण में बीजेपी के लिए सत्ता का रास्ता साफ
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को छठे चरण में 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि सपा को 35 फीसदी सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं, बीएसपी को सिर्फ 11 फीसदी से वोटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 3 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. इस चरण में भी अगर सीटों के हिसाब से नजर डालें तो कुल 57 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 43 सीट, सपा गठबंधन को 10, कांग्रेस को एक सीट, बीएसपी को तीन सीट मिलने का अनुमान है.
सातवें चरण में बसपा और कांग्रेस पीछे छूटे
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सातवें चरण में 44 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि सपा को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं, बीएसपी को सिर्फ 15 फीसदी से वोटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस और अन्य को तीन-तीन फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इस चरण में भी अगर सीटों के हिसाब से नजर डालें तो सातवें चरण की कुल 54 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 36 सीट, सपा गठबंधन को 18, जबकि बीएसपी और कांग्रेस को जीरो सीट मिलने का अनुमान है.
बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान
निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम घोषित किए जाएंगे, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी की एक बार फिर से सरकार बनती नजर आ रही है. अनुमान के अनुसार जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी को 288 से 326 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि सपा गठबंधन को 71 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस को 1 से 3 सीट, बीएसपी को 3 से 9 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 2 से 3 सीट मिलने का अनुमान है.