15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बरेली में छह हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें

वाराणसी की ज्ञानवापी और मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह के बाद अब हिंदू पक्ष ने मथुरा में ही एक अन्य मस्जिद को लेकर भी दावा पेश कर दिया है. अदालत इस पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की बरेली इकाई ने एक लेखपाल को कथित तौर पर हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर छह हजार रुपये रिश्‍त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. एसीओ की बरेली इकाई के प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार को सोमवार को बरेली शहर के संजय नगर मोड़ पर एक ढाबा के पास छह हजार रुपये रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम के खिलाफ इज्जतनगर थाने में देर रात भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और विधिक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया गया.

Undefined
Up news: बरेली में छह हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें 5
पत्नी की लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रोटी बनाने में देर होने पर पत्नी की कथित तौर पर लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी युवक को फेस-3 थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा भी बरामद कर लिया है फेस-3 थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि ममूरा गांव में रहने वाले अनुज कुमार मंडल ने 10 सितंबर को अपनी पत्नी खुशबू की लोहे के तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

Undefined
Up news: बरेली में छह हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें 6
मथुरा में एक और मस्जिद पर हिंदू पक्ष ने किया दावा, सुनवाई 26 अक्टूबर को

उत्तर प्रदेश में वाराणसी की ज्ञानवापी और मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह के बाद अब हिंदू पक्ष ने मथुरा में ही एक अन्य मस्जिद को लेकर भी दावा पेश कर दिया है. अदालत इस पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगी. जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल मामले) संजय गौड़ ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने सोमवार को सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) ज्योति सिंह की अदालत में नया दावा पेश करते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की 13.37 एकड़ भूमि के दायरे में पूर्वी दिशा में स्थित एक अन्य मस्जिद को हटाने की मांग की है. इस मस्जिद को मीना मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है.

Undefined
Up news: बरेली में छह हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें 7
शामली में पानीपत की महिला से सामूहिक दुष्‍कर्म

शामली जिले के कैराना क्षेत्र में हरियाणा के पानीपत जिले की एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है. शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार के अनुसार, कैराना क्षेत्र के एक गांव में पीड़ित महिला को राहुल ने जेल में बंद उसके दो बेटों की जमानत कराने का भरोसा देकर बुलाया और शराब पीकर अपने साथी मोहन के साथ मिलकर सोमवार को ऐरटी गांव के जंगल में उससे सामूहिक दुष्‍कर्म किया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Undefined
Up news: बरेली में छह हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें 8
बदमाशों की तलाशी के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए दो पुलिस कर्मी

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दो उप-निरीक्षक बदमाशों की तलाश के दौरान सड़क हादसे के शिकार हो गए. दोनों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दनकौर थाना में तैनात उप-निरीक्षक अभय प्रताप सिंह एक सूचना के आधार पर मथुरा में बदमाशों की तलाश में छापेमारी करने जा रहे थे. कुमार के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक अज्ञात वाहन चालक ने सिंह की कार में टक्कर मार दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें