-
UPMSP यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्ट जल्द होगा जारी
-
खत्म होगा 56 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार
-
जुलाई महीने के आखिर तक आ जाएगा रिजल्ट
UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (UPMSP 10th and 12th Board Result) जुलाई के अंत तक जारी कर देगा. मूल्यांकन का काम जोर शोर से चल रहा है. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए 9वीं, 10वीं और प्री बोर्ड परीक्षा में आये नंबरों के आधार पर विद्यार्थियों के ग्रेडिंग की तैयारी चल रही है.
गौरतलब है कि रिजल्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पहले ही निर्देश दे दिया है कि 31 जुलाई तक सभी बोर्ट रिजल्ट जारी कर दें. इसके अलावा बेहतर मार्क्स पाने के लिए छात्र आगे भी परीक्षा देकर ग्रेड सुधार सकते हैं. इसकी भी गुंजाइश रखी गई है.
बहरहाल, यह तो तय है कि बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जुलाई महीने के अंत तक आ जाएगा. इधर, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जुलाई में मार्क्स शीट जारी करने का निर्देश दिया है. यानी जुलाई के अंत तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट upresults.nic.in पर देख सकते हैं.
10वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में और 12वीं के परिणाम जुलाई के आखिरी सप्ताह घोषित होंगे. परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. छात्रों को वेबसाइट पर अपने रॉल नंबर और अन्य डिटेल भरना होगा.
Also Read: आरटी-पीसीआर टेस्ट पर सवाल उठाने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट टेस्ट की दर 300 रुपये तय करने पर लेगा फैसला
इस साल यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 56 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 29.4 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, कक्षा 12वीं के लिए 26.1 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है.
Posted by: Pritish sahay