लाइव अपडेट
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
लखनऊ में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने चारबाग कमिश्नरेट के तहत सरकारी नौकरियों के लिए फर्जी तरीके से पैसा इकट्ठा करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 49 जाली नियुक्ति पत्र और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले में आगे की जांच चल रही है.
उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार का अचानक टायर फटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और दूसरी लेन में पहुंची गई, जहां सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई. दो कारों की भिड़ंत में मासूम समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हरदोई में अखिलेश यादव के काफिले में बड़ा हादसा
हरदोई में अखिलेश यादव के काफिले में बड़े हादसे की खबर सामने आई है, यहां कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. काफिले की आधा दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ी गईं. इस दौरान 6 से अधिक लोग हुए मामूली रूप से घायल. एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना मल्लावां की फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. जो गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई हैं वे काफिले में पीछे चल रही थीं.
सपा की प्रवक्ता ने स्वामी प्रसाद पर खोला मोर्चा
सपा की प्रवक्ता पंडित डॉ. रोली तिवारी ने ट्वीट कर लिखा- श्री स्वामी प्रसाद जी द्वारा श्रीरामचरितमानस के अपमान पर भाजपा में चुप्पी क्यों है ? क्या अब भाजपा के लोग श्रीरामजी के सम्मान की बात नहीं करेंगे ? कहीं समाजवादी पार्टी को बर्बाद करने के लिए सारा मैच फिक्स तो नहीं है ?
श्री स्वामी प्रसाद जी द्वारा श्रीरामचरितमानस के अपमान पर @BJP4Delhi में चुप्पी क्यों है ?
— Dr Roli Tiwari Mishra पण्डित डॉ रोली तिवारी मिश्रा (@RoliTiwariMish1) February 3, 2023
क्या अब @BJPCentralMedia के लोग श्रीरामजी के सम्मान की बात नहीं करेंगे ?
कहीं समाजवादी पार्टी को बर्बाद करने के लिए सारा मैच फिक्स तो नहीं है ? pic.twitter.com/zjBmNcRpTe
लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर वाहनों की आमने सामने जोरदार टक्कर
रायबरेली से बड़ी खबर आ रही है. लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा हो गया है. वाहनों की आमने सामने जोरदार टक्कर. टक्कर लगने से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. स्थनीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. बता दें पूरा मामला जगतपुर कोतवाली क्षेत्र का है.
आगरा में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से धोखाधड़ी
आगरा में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की पत्नी से धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज से जूते के व्यवसाय के नामपर 10 लाख की ठगी की गई है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक पर आरोप लगा. क्रिकेटर दीपक के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है.
कानपुर में SNK पान मसाला फैक्ट्री में लगी आग, एक मजदूर की मौत
कानपुर के पनकी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर 1 में SNK पान मसाला फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. आग की चपेट में तीसरी मंजिल में गोदाम पर सो रहा एक मजदूर आ गया. जिसकी आग की लपटों में झुलस कर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
देश की महिलायें व शूद्र समाज को किया जा रहा अपमानित- स्वामी प्रसाद मौर्य
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा देश की समस्त महिलायें व शूद्र समाज यानि आदिवासी, दलित, पिछड़े, जो सभी हिंदू धर्मावलंबी ही हैं, तथा जिनकी कुल आबादी 97% है, को तो अपमानित किया ही जा रहा है. गौमांस खाने वालों को हिंदू बनाकर उन्हें भी अपमानित करने का इरादा है क्या? बोलो, बोलो हसबोले जी.
देश की समस्त महिलायें व शूद्र समाज यानि आदिवासी, दलित, पिछड़े, जो सभी हिंदू धर्मावलंबी ही हैं तथा जिनकी कुल आबादी 97% है, को तो अपमानित किया ही जा रहा है। गौमांस खाने वालों को हिंदू बनाकर उन्हें भी अपमानित करने का इरादा है क्या? बोलो, बोलो हसबोले जी।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) February 3, 2023
यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
यूपी में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. जिसमें अजय पाल जौनपुर के एसपी बनाए गए हैं. अजय साहनी सहारनपुर रेंज के DIG बने. डीजीपी अनंतदेव डीआईजी रेलवे प्रयागराज बने. पवन कुमार एसपी नारकोटिक्स लखनऊ बने. शिवहरि मीना एसपी साइबर क्राइम लखनऊ. रोहन प्रमोद एसपी महिला बाल सुरक्षा बनाए गए
बसपा प्रमुख मायावती ने किया ट्वीट- SC, ST व OBC को शूद्र कहकर सपा न करें अपमान
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, सपा प्रमुख द्वारा इनकी वकालत करने से पहले उन्हें लखनऊ स्टेट गेस्ट हाउस के दिनांक 2 जून सन् 1995 की घटना को भी याद कर अपने गिरेबान में जरूर झाँककर देखना चाहिए, जब सीएम बनने जा रही एक दलित की बेटी पर सपा सरकार में जानलेवा हमला कराया गया था. वैसे भी यह जगज़ाहिर है कि देश में एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों आदि के आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान की क़द्र बीएसपी में ही हमेशा से निहित व सुरक्षित है, जबकि बाकी पार्टियां इनके वोटों के स्वार्थ की खातिर किस्म-किस्म की नाटकबाजी ही ज्यादा करती रहती हैं. देश में कमजोर व उपेक्षित वर्गों का रामचरितमानस व मनुस्मृति आदि ग्रंथ नहीं ,बल्कि भारतीय संविधान है. जिसमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने इनको शूद्रों की नहीं बल्कि एससी, एसटी व ओबीसी की संज्ञा दी है. अतः इन्हें शूद्र कहकर सपा इनका अपमान न करे तथा न ही संविधान की अवहेलना करें.
2. इतना ही नहीं, देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी दलितों, आदिवासियों व ओबीसी समाज के शोषण, अन्याय, नाइन्साफी तथा इन वर्गों में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों आदि की उपेक्षा एवं तिरस्कार के मामले में कांग्रेस, भाजपा व समाजवादी पार्टी भी कोई किसी से कम नहीं।
— Mayawati (@Mayawati) February 3, 2023
उन्नाव में स्कूल जा रही छात्रा को बस ने रौंदा, मौके पर मौत
उन्नाव में स्कूल जा रही छात्रा को स्कूल बस ने रौंदा. मौके से चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. आस पास के लोगों ने छात्रा को अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर्स ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है.
लखनऊ में दर्दनाक हादसा हो गया
यूपी की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा हो गया. तेज ऱफ्तार कार काम कर रहे मजदूर पर चढ़ी. हादसे में काम कर रहे मजदूर का पैर कटा. हादसे में ठेकेदार भी गंभीर रुप से घायल बता दें शहीद पथ पर मजदूर काम कर रहा था. इन्वेस्टर समिट के लिए काम हो रहा था.
लखनऊ में 7 साल की बच्ची से रेप के दोषी को उम्रकैद, एक लाख का लगा जुर्माना
लखनऊ में 7 साल की बच्ची से रेप के दोषी को उम्रकैद की सजा. दोषी अवधेश कुमार पर एक लाख का जुर्माना भी लगा. जुर्माने की पूरी धनराशि पीड़िता को दी जाएगी. बता दें पूरा मामला 2018 का है. जहां लखनऊ के माल थाने में अवधेष पर केस दर्ज हुआ था.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर MLC चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जीत की दी बधाई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है. केशव मौर्य ने MLC चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी है. ट्वीट करते हुए मौर्य ने लिखा, बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया। मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को बधाई. हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी सपा का सफाया.
शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई,बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 3, 2023
मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया,
समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा!
रायबरेली में संदिग्ध अवस्था में 24 पक्षियों की हुई मौत
रायबरेली में संदिग्ध अवस्था में 24 पक्षियों की मौत हो गई है. पक्षियों की मौत इलाके में हड़कंप मच गया है. विषाक्त पदार्थ खाने से 24 पक्षियों की मौत. सारस समेत दो दर्जन पक्षी मृत मिले. बता दें पूरा मामला खीरो थाना क्षेत्र के पुराना खीरो का है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज हरदोई दौरा, निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हरदोई दौरा. आज अखिलेश यादव हरदोई के दौरे पर रहेंगे. अखिलेश आज हरदोई के बैठापुर गांव जाएंगे. निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे अखिलेश यादव.
कानपूर स्नातक सीट पर BJP के अरुण पाठक जीते
उत्तर प्रदेश में शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं. कानपूर में स्नातक एमएलसी चुनाव का नतीजा आ गया है. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक ने जीत दर्ज की है
कन्नौज में इत्र कारखाने में स्टीम डेग फटने का मामला दो लोगों की मौत
कन्नौज में इत्र कारखाने में स्टीम डेग फटने का मामला। हादसे में घायल एक और मजदूर की मौत हुई. बता दें हादसे में अबतक 2 लोग की मौत हो चुकी है. ज्ञात हो कि पूरा मामला 24 जनवरी की रात का है. सदर कोतवाली क्षेत्र के में कारखाना है.
प्रयागराज की STF ने सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में दो FIR दर्ज़
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की STF ने सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में फर्जी नियुक्तियों और वित्तीय अनियमितता के मामले में नैनी थाने में दो FIR दर्ज़ की है. विश्वविद्यालय के कुलपति समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज की STF ने सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में फर्जी नियुक्तियों और वित्तीय अनियमितता के मामले में नैनी थाने में दो FIR दर्ज़ की है, विश्वविद्यालय के कुलपति समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2023
बरेली-मुरादाबाद सीट से भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त की जीत, सपा की जमानत जब्त
विधान परिषद की बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर भाजपा उम्मीदवार जयपाल सिंह व्यस्त ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के शिव प्रताप सिंह को 51257 वोटों से हराकर जीत अपने नाम की. वर्ष 1986 से सीट पर अजेय भाजपा की यह आठवीं जीत है.
सीएम योगी आज करेंगे प्रयागराज का दौरा
सीएम योगी आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे. योगी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचेंगे. बता दें मुख्यमंत्री योगी 150 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
जी20 की बैठक 10-12 फरवरी को होगी आगरा में होगी
यूपी जी20 की बैठक 10 फरवरी से 12 फरवरी को आगरा में होगी. आगरा सर्कल के एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद, डॉ राज कृष्ण पटेल ने बताया, 12 फरवरी को जी20 के प्रतिनिधि ताजमहल और आगरा के किले का दौरा करेंगे. इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि दोनों स्मारक पूरे दिन आम जनता के लिए बंद रहेंगे.
UP | G20 meeting will be held in Agra on 10-12 Feb. On 12th Feb the G20 delegates will visit Taj Mahal & Agra Fort. So, it has been decided that both the monuments will be closed for general public the entire day: ASI superintending archaeologist for Agra circle, Dr Raj Kr Patel pic.twitter.com/MmDDYOigIq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2023
अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल का निधन, CM योगी ने जताया शोक
यूपी के मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का गुरुवार को निधन हो गया. सूत्रों ने बताया कि वह काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 40 साल के राहुल प्रकाश 2017 विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया.
जनपद मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट से विधायक श्री राहुल प्रकाश कोल जी का निधन अत्यंत दु:खद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2023
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!