लाइव अपडेट
लखनऊ विवि की विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 4 फरवरी तक बढ़ी
सरकार के दबाव में लिखी गई FIR, न्यायालय से सबको मिलेगा न्यायः सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा सरकार के दबाव में भले ही FIR लिख ली गई हो, लेकिन न्यायालय से सबको न्याय मिलेगा. मेरे न रहने पर भी मेरा नाम FIR में शामिल करना इससे साबित होता है कि यह दबाव में थाने में बैठकर मजबूरी में FIR लिखी गई है. महिलाओं और शूद्र समाज के सम्मान की बात करना, आपत्तिजनक टिप्पणी को हटाने की मांग करना अपराध की श्रेणी में नहीं आता.
मेरे न रहने पर भी मेरा नाम FIR में शामिल करना इससे साबित होता है कि यह दबाव में थाने में बैठकर मजबूरी में FIR लिखी गई है। महिलाओं और शूद्र समाज के सम्मान की बात करना, आपत्तिजनक टिप्पणी को हटाने की मांग करना अपराध की श्रेणी में नहीं आता: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, लखनऊ pic.twitter.com/08b4df1Qko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
ग्रेटर नोएडा में चाकू के बल पर युवती से दुष्कर्म
ग्रेटर नोएडा में चाकू के बल पर युवती से दुष्कर्म की वारदात। घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने थान में FIR दर्ज करायी। बता दें पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र की है.
गोरखनाथ मंदिर हमला, कोर्ट ने आरोपी अहमद मुर्तजा को सुनाई फांसी की सजा
गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमले के मामले में दोषी अहमद मुर्तजा को लखनऊ के एटीएस स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. मुर्तजा को कोर्ट ने सजा ए मौत की सजा सुनाई है. पिछली तारीख पर कोर्ट ने मुर्तजा को दोषी ठहराया था, 4 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ थाने में मामला दर्ज हुआ था. मुर्तुजा ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था. सुरक्षाकर्मियों की रायफल छीनने की कोशिश की थी और धार्मिक नारे लगाए थे.
मैं सीएम योगी से रामचरितमानस और शूद्र पर सीधा पूछूंगाः अखिलेश यादव
फिरोजाबाद में अखिलेश यादव बोले हमारे मुख्यमंत्री योगी हैं जो एक संस्था से आए हैं. उसका अपना एक इतिहास रहा है. मैं रामचरितमानस और शूद्र पर सीधा पूछूंगा कि सदन में बताइए की शूद्र कौन-कौन हैं. ये हमारा और आपका सवाल नहीं है, ये धार्मिक लोगों का सवाल है.
हमारे मुख्यमंत्री योगी हैं जो एक संस्था से आए हैं। उसका अपना एक इतिहास रहा है। मैं रामचरितमानस और शूद्र पर सीधा पूछूंगा कि सदन में बताइए की शूद्र कौन-कौन हैं। ये हमारा और आपका सवाल नहीं है, ये धार्मिक लोगों का सवाल है: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, फिरोजाबाद pic.twitter.com/4W6imGznUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी को मिला तीसरा स्थान
गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी को तीसरा स्थान मिला है.
मुजफ्फरनगर में शादीलाल डिस्टलरी पर IT का छापा
मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर में स्थित सर शादीलाल डिस्टिलरी पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है. आईटी की टीम परिसर में बने ऑफिस और कई ठिकानों पर रेड कर रही है.
अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा- सीएम
महाराष्ट्र, जलगांव पहुंचे सीएम योगी ने कहा 500 वर्षों में कितने संघर्ष हुए कितने हिंदूओं ने बलिदान दिया, लेकिन आज जब देश में भारत की सोच वाली सरकार आई तो अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है.
500 वर्षों में कितने संघर्ष हुए कितने हिंदूओं ने बलिदान दिया लेकिन आज जब देश में भारत की सोच वाली सरकार आई तो अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है: 'अखिल भारतीय हिंदू गोर, बंजारा व लबाना-नायकडा समाज के कुंभ' में UP CM योगी आदित्यनाथ, जलगांव, महाराष्ट्र pic.twitter.com/iwU5Fjbn17
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
मथुरा में युवक की गोली मारकर हत्या
मथुरा में युवक की गोली मारकर हत्या. मामूली कहासुनी को लेकर हत्या की गई. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक की मौत. गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही ताबड़तोड़ दबिश. नामजद लोगों पर लगाया गया हत्या का आरोप. बता दें पूरा मामला ,जमुनापार के शिव नगर कॉलोनी का है.
गोरखनाथ मंदिर में हमले के मामले में दोषी अहमद को एटीएस स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश
गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमले के मामले में दोषी अहमद मुर्तजा को लखनऊ के एटीएस स्पेशल कोर्ट में लाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में मुर्तजा लाया गया. आज मुर्तजा को कोर्ट सज़ा सुनाएगी. पिछली तारीख पर कोर्ट ने मुर्तजा को दोषी ठहराया था, 4 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ थाने में मामला दर्ज हुआ था. मुर्तुजा ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था. सुरक्षाकर्मियों की रायफल छीनने की कोशिश की थी और धार्मिक नारे लगाए थे.
लखनऊ में तेजाब हमले का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ में तेजाब हमले का मामला. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. विक्रम उर्फ विक्की और मोहित की गिरफ्तारी. मां-बेटे पर दोनों युवकों ने फेंका था तेजाब. गोमती नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे महाराष्ट्र
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र दौरे पर हैं. सीएम योगी जलगांव पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री कुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. लबाना समुदाय के कुंभ कार्यक्रम में सहभागिता करने के बाद आज ही वापस लखनऊ लौट आएंगे सीएम योगी.
बस्ती में गांव के तालाब में मिला व्यक्ति का शव
बस्ती में एक गांव के तालाब में व्यक्ति का शव मिला है. मछुआरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मानसिक संतुलन ठीक न होने की परिजनों ने दी जानकारी.पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला परशुरामपुर के बेनीनगर गांव का है.
कानपुर में PRV के सिपाहियों ने अधिकारियों पर वसूली करवाने का लगाया आरोप
कानपुर में PRV के सिपाहियों ने अधिकारियों पर वसूली करवाने का आरोप लगाया है. दीवारों में पर्चा चस्पा किया. वायरल पर्चे में पूर्व एसपी सहित कई अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की गई है. अधिकारियों के कहने पर हाईवे पर डायल 112 के कर्मी वसूली करते हैं.
रायबरेली में शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान
रायबरेली में शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. अगरबत्ती, धूपबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बता दें पूरी घटना मिल एरिया के जगदीशपुरम मोहल्ले की है.
लखनऊ के ठाकुरगंज में वरदानी मंदिर के पास मिला युवक का शव
लखनऊ के ठाकुरगंज में वरदानी मंदिर के पास युवक का शव मिला है. नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और युवक की शिनाख्त कराने में जुट गई है.
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की.
Cricketer Suryakumar Yadav paid a courtesy call to Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at the CM's official residence in Lucknow. pic.twitter.com/uAIxOhVhVP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2023
सपा तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यूपी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य के पास अब कहने को कुछ बचा नहीं है. सब निराश लोग हैं, चुके हुए हैं. जनता ने बुरी तरह इन्हें नकार दिया है, ये बस समाज को बांट कर सुर्खियों में आना चाहते हैं. सपा तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. आज हम गेहूं, दूध, चीनी के उत्पादन में देश में नंबर 1 हैं. भाजपा परिवर्तन के लिए काम कर रही है. सपा जब-जब सत्ता में रही है गुंडे, माफिया, मवालियों को संरक्षण मिला है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के पास अब कहने को कुछ बचा नहीं है। सब निराश लोग हैं, चुके हुए हैं। जनता ने बुरी तरह इन्हें नकार दिया है, ये बस समाज को बांट कर सुर्खियों में आना चाहते हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ pic.twitter.com/OtF74QoWha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
अयोध्या में ट्रेन से कटकर छात्र की मौत
अयोध्या में ट्रेन से कटकर छात्र की मौत. बिहार के आरा का रहने वाला था छात्र. बता दें,अयोध्या कोतवाली के रानोंपाली क्षेत्र में छात्र का शव मिला. डॉक्यूमेंट के आधार पर छात्र की पहचान हुई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.
लखनऊ: रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने, जलाने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने, जलाने के मामले में पीजीआई थाने में आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज. माहौल बिगाड़ने, धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में केस दर्ज. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
लखनऊ में आज रोडवेज बसों व ऑटो किराया बढ़ाने पर फैसला
लखनऊ में आज रोडवेज बसों व ऑटो किराया बढ़ाने पर फैसला. आज एसटीए सदस्य 2 अहम प्रस्ताव पर मंथन करेंगे. बता दें रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी चल रही है. 25 पैसा प्रति किलोमीटर प्रति यात्री बढ़ाने का विचारहै. 2014 से ऑटो के किराए में भी इजाफा नहीं किया गया है.
रामचरितमानस की आड़ में सपा का राजनीतिक रंग दुर्भाग्यपूर्ण- मायावती
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को लेकर लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं. इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा और बीजेपी पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'संकीर्ण राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु नए-नए विवाद खड़ा करके जातीय व धार्मिक द्वेष, उन्माद-उत्तेजना व नफरत फैलाना, बायकाट कल्चर, धर्मान्तरण को लेकर उग्रता आदि भाजपा की राजनीतिक पहचान सर्वविदित है किन्तु रामचरितमानस की आड़ में सपा का वही राजनीतिक रंग-रूप दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण.
1. संकीर्ण राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु नए-नए विवाद खड़ा करके जातीय व धार्मिक द्वेष, उन्माद-उत्तेजना व नफरत फैलाना, बायकाट कल्चर, धर्मान्तरण को लेकर उग्रता आदि भाजपा की राजनीतिक पहचान सर्वविदित है किन्तु रामचरितमानस की आड़ में सपा का वही राजनीतिक रंग-रूप दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण।
— Mayawati (@Mayawati) January 30, 2023
रामचरितमानस पर टिप्पणी सपा और बीजेपी की मिलीभगत- मायावती
मायावती ने अपने ट्वीट में आगे कहा, 'रामचरितमानस के विरुद्ध सपा नेता की टिप्पणी पर उठे विवाद व फिर उसे लेकर भाजपा की प्रतिक्रियाओं के बावजूद सपा नेतृत्व की चुप्पी से स्पष्ट है कि इसमें दोनों पार्टियों की मिलीभगत है ताकि आगामी चुनावों को जनता के ज्वलन्त मुद्दों के बजाए हिन्दू-मुस्लिम उन्माद पर पोलाराइज किया जा सके.
घृणित राजनीति का शिकार होने से बचे बीजेपी और सपा- मायावती
मायावती ने कहा कि, 'उत्तर प्रदेश में विधानसभा के हुए पिछले आमचुनाव को भी सपा-भाजपा ने षडयंत्र के तहत मिलीभगत करके धार्मिक उन्माद के जरिए घोर साम्प्रदायिक बनाकर एक-दूसरे के पूरक के रूप में काम किया, जिससे ही भाजपा दोबारा से यहां सत्ता में आ गई. ऐसी घृणित राजनीति का शिकार होने से बचना जरूरी.
सीएम योगी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की
आज बापू की 75वीं पुण्यतिथि है. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रुप में भी मनाया जाता है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath pays floral tribute to #MahatmaGandhi in Lucknow, on his death anniversary. #MartyrsDay pic.twitter.com/hXtEE2gV6y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2023
आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बास को आज हो सकती है सजा
गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा को एनआईए/एटीएस की विशेष अदालत ने दोषी करार कर दिया है. आरोपी मुर्तजा की सजा के लिए आज यानी 30 जनवरी को सुनवाई होगी. अब्बास को दोषी ठहराने के बाद आज सजा का ऐलान हो सकता है. बता दें कि गोरखनाथ थाना में 4 अप्रैल 2022 को मुर्तजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. दरअसल, अहमद मुर्तजा ने पीएसी के जवान अनिल कुमार पासवान पर हमला करके असलहा छीनने का प्रयास किया था
सीएम योगी का महाराष्ट्र दौरा आज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. यहां वे जलगांव में कुंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. लबाना समुदाय के कुंभ कार्यक्रम में सहभागिता करने के बाद आज ही वापस लखनऊ लौट आएंगे सीएम योगी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज यानी सोमवार को अमेठी के दौरे पर रहेंगी. वे यहां एक दिवसीय दौरे पर आएंगी. केंद्रीय मंत्री यहां खिचड़ी भोज में शामिल होंगी. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं.