लाइव अपडेट
राम मंदिर के लिए नेपाल से आ रही शालिग्राम शिलाएं पहुंची कुशीनगर, भव्य स्वागत
नेपाल के जनकपुर से दो बड़े ट्रकों से लाई जा रही शालिग्राम शिलााएं मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद पहुंची. यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित कुशीनगर जिले में इनके प्रवेश करने पर भव्य स्वागत हुआ. शिलाओं के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी. विश्व हिंदू परिषद ने स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया और कुशीनगर बॉर्डर पर सलेमगढ़ स्थित एनएच 28 के टोल पर शालिग्राम शिलाओं का स्वागत किया गया. ये शिलाएं जनकपुर से अयोध्या जा रही है. आज रात गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में विश्राम के बाद अयोध्या के लिए इनकी रवानगी होगी.
लखनऊ के बादशाह नगर में ओलंपिया जिम की बिल्डिंग में आग, सभी सुरक्षित
लखनऊ के बादशाह नगर इलाके में स्थित ओलंपिया जिम की बिल्डिंग में मंगलवार को आग लग गई. इसकी जानकारी लोगों ने फायर बिग्रेड को दी, जिसके बाद दमकल की टीमों ने कई गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया. धुआं बाहर निकालने के लिए जिम की बिल्डिंग की शीशे तोड़े गए. लोगों को बाहर निकालने के लिए मौके पर हाइड्रोलिक मशीन भी बुलाई गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिम में लगभग 15 लोग आग में फंसे थे. फायर बिग्रेड कर्मियों ने सभी को बाहर निकाल लिया. एक-एक कमरे की चेकिंग की गई, जिससे किसी के फंसे होने की संभावना नहीं हो. सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग, भाजपा MLA ने CJI को लिखा पत्र
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विवादित बयानों से घिरे समाजवादी पार्टी के एमएलसी और राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है. उन्होंने बिहार के मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ भी मुकदमा चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की है. रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर नंदकिशोर गुर्जर ने CJI को पत्र लिखकर ये मांग की है. उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि विदेश से फंडिंग लेकर दंगों की साजिश रची जा रही है.
एसटीएफ ने 75 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर को दबोचा
यूपी एसटीएफ ने अलग-अलग प्रदेशों में मादक तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने दो शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से स्मैक बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम तालिब और इसरार बताए गए हैं. दोनों पूर्व में भी जेल जा चुक हैं. एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गई स्मैक की कीमत 75 लाख आंकी जा रही है. अभियुक्तों के पास से पुलिस को दो पहिया वाहन समेत नकदी बरामद हुई है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है. मायावती ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज अभिभाषण में केन्द्र की ओर से कही गई बातें तथा किए गए दावे देश की 100 करोड़ से अधिक महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि से त्रस्त जनता की सान्त्वना व शान्ति के लिए बहुत ही कम। लोग सुखी होंगे तभी देश बढ़ेगा
1. माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज अभिभाषण में केन्द्र की ओर से कही गई बातें तथा किए गए दावे देश की 100 करोड़ से अधिक महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि से त्रस्त जनता की सान्त्वना व शान्ति के लिए बहुत ही कम। लोग सुखी होंगे तभी देश बढ़ेगा।
— Mayawati (@Mayawati) January 31, 2023
लखनऊ के नाका में नेपाली नागरिक ने की आत्महत्या, डिप्रेशन में था युवक
लखनऊ के नाका में नेपाली नागरिक ने आत्महत्या की. युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या. सूत्रों ने डिप्रेशन के चलते युवक ने फांसी लगाई है.
सहारनपुर के देवबंद में मदरसे के छात्र की हत्या से सनसनी
सहारनपुर के देवबंद में मदरसे के छात्र की हत्या से सनसनी फैल गई है. बेरहमी से धारदार हथियार से काटकर छात्र की हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. देवबंद क्षेत्र के छोटा सांपला गांव की घटना है.
लखनऊ सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया होर्डिंग, लिखा- गर्व से कहो हम शूद्र हैं..
लखनऊ सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाया गया. जिसमें लिखा गया गर्व से कहो हम शूद्र है. सपा कार्यालय के ठीक सामने होर्डिंग लगाया गया है. होर्डिंग पर लिखा गया कि शुद्र समाज में 6743 जातियां. होर्डिंग में नाम डाॅ. शूद्र उत्तम सिंह पटेल ने होर्डिंग लगाया है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फर्जीवाड़ा नौकरी मामले में 49 कर्मचारियों को बर्खास्त किया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले मामले में 49 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है. इसमें प्रतिक्रिया के कुछ अधिकारियों के रिश्तेदार भी शामिल हैं. 3 सदस्य समिति की जांच रिपोर्ट आने के बाद प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कार्रवाई की.
ललितपुर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
ललितपुर में महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. गंभीर हालत में महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जाखलौन के उत्तम धाना गांव का मामला है.
आज CM योगी सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं शिक्षाविदों से करेंगे संवाद
यूपी CM योगी आदित्यनाथ आज साढ़े 11 बजे सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं शिक्षाविदों से संवाद करेंगे.
भदोही में किराने की दुकान में आग लगने लाखों का नुकसान
भदोही में किराने की दुकान में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. यहां भीषण आग लगने से 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार
मेरठ के एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार सरधना ने बताया कि, पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई है, जिसमें से एक अपराधी अनिल के पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है. ये शातिर अपराधी है जिस पर मेरठ और मुजफ्फरनगर में काफी मुकदमें पंजीकृत हैं. इसके पास से 1 तमंचा और कई सारे कारतूस मिले हैं. साथ ही एक चोरी की गई गाड़ी और 4.5 लाख कैश मिला है, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आज गोरखपुर पहुंचेगी शालिग्राम शिला
अयोध्या के राम मंदिर में बन रहे भगवान श्रीराम और माता जानकी के बाल स्वरूप के विग्रह के लिए नेपाल की गंडकी नदी से आ रही शिलाएं मंगलवार यानी आज पहले गोरखपुर फिर अयोध्या पहुंचेंगी. आज गोरखनाथ मंदिर में आगमन पर शिला शोभायात्रा का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ समेत अन्य महंत करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज लखनऊ दौरा
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार यानी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहेंगे. रक्षा मंत्री आज 3 बजे एयरपोर्ट से सीधे जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बेटी वेदिका और आयुष के विवाहोत्सव में शामिल होंगे. भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि समारोह के बाद रक्षा मंत्री शाम करीब 4 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.