20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Breaking News Live: गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गैस एजेंसी के मैनेजर से 6.24 लाख की लूट

Uttar Pradesh Breaking News Live Updates: लखनऊ सोमवार से तीन दिन के लिए जी20 देशों के मेहमानों की अगवानी करेगा. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह शामिल होंगे. डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्ल्यूजी) की बैठक में विभिन्न देशों के 143 प्रतिनिधि शामिल होंगे. राष्ट्रपति मुर्मू का सोमवार को प्रथम काशी आगमन होगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गैस एजेंसी के मैनेजर से 6.24 लाख की लूट

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में गैस एजेंसी के मैनेजर से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा सटाकर 6.24 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम. और असलहा लहराते फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की दोपहर की है. सूचना पर मौके पर डीआईजी, एसपी सिटी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए.

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में शिव शक्ति गैस सर्विस के नाम से गैस एजेंसी है. खजनी थाना क्षेत्र के बिहारी बुजुर्ग निवासी सुनील पांडे यहां मैनेजर के पद पर तैनात है. सुनील सोमवार को लगभग 3:45 बजे एक प्लास्टिक के झोले में 6 लाख 24 हजार 6 सौ 60 रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे.

अभी वो दलित बस्ती के सामने पहुंचे थे कि बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया. उसके बाद एक बदमाश ने उनका रुपए से भरा झोला छीन लिया विरोध करने पर दूसरे बदमाश ने उनके ऊपर तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी देने लगा.

जिसके बाद शोर सुनकर मौके की तरह लोग भागे तब तक बदमाश रुपए से भरा झोला और बाइक की चाफी लेकर फरार हो गए. जिसके बाद सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और वीडियो को खंगालना शुरू कर दी. डीआईजी जे रविंदर गौड ने पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है.

बरेली के दो युवकों की नानकमत्ता में मौत

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के दो युवक बाइक से उत्तराखंड के नानकमत्ता जा रहे थे.उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.इससे दोनों युवकों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.इससे मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया.इसके साथ ही साइकिल सवार सफाई कर्मी को वाहन ने टक्कर मार दी.उसकी भी मौत हो गई.बरेली- बदायूं रोड पर स्थित एक नाले में युवक का शव मिला है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली जनपद के हाफिजगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत रिठौरा की इंदिरा नगर कॉलोनी में शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूड निवासी गौतम सक्सेना (26 वर्ष), और किला थाना क्षेत्र के छीपीटोला निवासी आर्यन गुप्ता (29 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिला अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि गौतम प्राइवेट नौकरी करता था.वह दो बहनों का पहला भाई था.उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, तो वहीं आर्यन गुप्ता के परिजनों ने बताया कि आर्यन परचूनी की दुकान चलाता था.

उसकी गौतम सक्सेना से दोस्ती थी.दोनों दोस्त उत्तराखंड के नानकमत्ता स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा जा रहे थे.उनके साथ एक बाइक से दो दोस्त और थे.मगर,गौतम, और आर्यन की बाइक को वाहन ने टक्कर मार दी.उनकी बाइक न आने पर आगे चल रहे दोस्त पीछे लौटकर आए.इसके बाद सड़क हादसे में गंभीर घायल दोनों युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया.

बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली.अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.इसके अलावा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया परीक्षित निवासी लालाराम (45 वर्ष) की बारादरी थाना क्षेत्र में ईट पजाया चौराहा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिला अस्पताल में मौजूद लालाराम के परिजनों ने बताया कि वह नवाबगंज के दमखोदा ब्लॉक के भोगपुर गांव मे सफाई कर्मचारी के पद पर काम करते थे.वह अपने किसी परिचित से मिलने के लिए लाल फाटक कैंट गए थे.

वहां से घर वापस लौटते समय शहामतगंज ओवरब्रिज के नीचे उतरकर ईट पजाया चौराहा पर पहुंचा.इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया.राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लालाराम की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजा.इसके बाद मोबाइल फोन से मृतक के परिजनों को सूचना दी.वह अस्पताल पहुंचे.उन्होंने शव की शिनाख्त की.

बरेली के नाले में बदायूं के युवक का मिला शव

बदायूं के कस्बा उसावा निवासी विजय सिंह का शव सोमवार को बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास से बहने वाले नाले में शव मिला.मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय सिंह 1 फरवरी को पड़ोस में रहने वाले अपने मित्र राकेश पाठक के साथ घर से बाहर गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे.

उनकी काफी तलाश की.पुलिस से शिकायत की.पुलिस ने राकेश पाठक से पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया.मगर, सोमवार को पुलिस ने सूचना दी.इसके बाद शव की शिनाख्त की.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुरादाबाद MP MLA कोर्ट ने आज़म खान के साथ अब्दुल्ला आज़म को सुनाई 2 साल की सजा

छजलैट विवाद में सपा नेता आजम खान और अब्दुल्ला आजम को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इसके साथ ही इस मामले में आरोपित सात आरोपितों को कोर्ट ने बरी कर दिया कर दिया है. आजम खान और अब्दुल्ला को मुरादाबाद MP MLA कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा सुनाई है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ओएसडी निलंबित

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का ओएसडी निलंबित. ओएसडी रविंद्र सिंह यादव को निलंबित किया गया है. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया. रविंद्र सिंह यादव पर विभागीय जांच बैठाई गई. विजिलेंस जांच में आय से 158.61% अधिक व्यय मिला.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती, सीएम योगी रहे मौजूद

राष्ट्रपति मुर्मू वाराणसी पहुंच गई हैं.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती कीय इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.

कानपुर देहात में आग में झुलसकर मां-बेटी की मौत

कानपुर देहात में आग में झुलसकर मां-बेटी की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन पर कब्जा खाली कराने अफसर गए थे. मौके पर प्रशासन ने मंदिर, किसान की झोपड़ी तोड़ी. परिजनों ने अफसरों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. जबकि दूसरी ओर SP ने मां-बेटी पर स्वयं आग लगाने का मामला बताया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं दशाश्वमेध घाट, मां गंगा की आरती में होंगी शामिल

राष्ट्रपति मुर्मू काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद दशाश्वमेध घाट पहुंच गई हैं. यहां राष्ट्रपति मां गंगा की आरती में शामिल होंगी. राष्ट्रपति, मां गंगा की आरती उतारेंगी. मंच पर बैठकर गंगा की आरती भी देखेंगी.

जालौन में पेशी पर कोर्ट आए कैदी की संदिग्ध हालत में मौत

जालौन में पेशी पर कोर्ट आए कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 376 के मामले में कैदी को कोर्ट पेश किया गया था. इस दौरान जेल से कोर्ट आए कैदी की तबीयत बिगड़ गई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार कैदी पर गैंगरेप समेत 2 मामल दर्ज थे और उसे 21 साल की सजा मिली थी. बता दें पूरा मामला जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र का है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा धाम से निकलकर दशाश्वमेध घाट पर हुई रवाना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा धाम से निकलकर दशाश्वमेध घाट पर रवाना होंगी. जहां मुर्मू घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल होंगी. राष्ट्रपति मां गंगा की आरती उतारेंगी और षोडशोपचार पूजन करके देशवासियों के कल्याण की कामना करेंगी. मंच पर बैठकर मां गंगा की आरती भी देखेंगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक दिवसीय काशी दौरा, विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक दिवसीय काशी दौरा. काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू. कालभैरव मंदिर में पूजा के बाद विश्वनाथ मंदिर पहुंची हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन राष्ट्रपति करती हुईं.

Uttar Pradesh Breaking News Live: गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गैस एजेंसी के मैनेजर से 6.24 लाख की लूट
Uttar pradesh breaking news live: गोरखपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गैस एजेंसी के मैनेजर से 6. 24 लाख की लूट 1

कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काशी विश्वनाथ धाम पहुंची

राष्ट्रपति द्रौपदी कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद काशी विश्वनाथ धाम पहुंच गई हैं. डमरू निनाद, शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार से उनका स्वागत हो रहा है. बाबा धाम से निकलकर राष्ट्रपति दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल होंगी. राष्ट्रपति मुर्म, मां गंगा की आरती उतारेंगी और षोडशोपचार पूजन करके देशवासियों के कल्याण की कामना करेंगी. 

काशी पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, काल भैरव का करेंगी दर्शन

आज काशी दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं. काल भैरव मंदिर राष्ट्रपति पहुंच गई है. द्रौपदी मुर्मू का यह पहला काशी दौरा है.

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को SC से झटका, जमानत याचिका खारिज

लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को SC से झटका लगा. SC ने आशीष मिश्रा की याचिका को खारिज कर दिया. आशीष मिश्रा ने ट्रायल कोर्ट में बंद कमरे में सुनवाई कराए जाने की मांग की थी. SC ने कहा आशीष मिश्रा को ट्रायल का सामना करना होगा.

अमेठी में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में  मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अमेठी में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. अर्धनग्न हालत में लापता युवक का शव मिला है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. बता दें पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भुसियावां का है.

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर कड़ा एक्शन, लगेगा रासुका

16 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 5 लाख 58 हजार 785 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. नकल कराने वालों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का कहना है कि, होगी रासुका कार्रवाई. वही नकल करने वालों के खिलाफ भी होगी कानुनी कार्रवाई.

डीईडब्ल्यूजी बैठक: CM योगी बोले-डिजिटल तकनीक आज की जरूरत

सीतापुर में में तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, तीन की मौत

प्रदेश के सीतापुर में तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार शादी समारोह से घर वापस जा रहे थे. दुर्घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र के सिधौली बिसवा मार्ग पर हुई. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लखनऊ में बुक्सा जनजाति के लोगों के साथ कर रहीं संवाद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को लखनऊ में बुक्सा जन जाति के लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम किया. राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल भी मौजूद हैं. राष्ट्रपति ने इस दौरान लोगों को वन अधिकार पत्र वितरित किया.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का काशी दौरा आज, काशी विश्वनाथ के दर्शन संग गंगा आरती में होंगी शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगी. राष्ट्रपति के स्वागत में काशी सजकर तैयार हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी. इसके मद्देनजर दशाश्वमेध घाट को फूल-मालाओं से सजाया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर मां गंगा की आरती में देव दीपावली जैसा नजारा होगा. नौ अर्चक मां गंगा की भव्य आरती करेंगे.

लखनऊ में तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन, सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे कार्यक्रम स्थल

राजधानी लखनऊ आज से तीन दिवसीय जी20 समिट का आगाज हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. वह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप की बैठक में इस दौरान विभिन्न देशों के 143 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. जी20 समूह देशों के अलावा नौ आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हो रहे हैं. इसमें साइबर क्राइम, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल शिक्षा पर अलग-अलग समूह के साथ सत्र आयोजित किए जाएंगे.

लखनऊ में तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन आज से, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

राजधानी लखनऊ आज से तीन दिन के लिए जी20 देशों के मेहमानों की अगवानी करेगी. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह शामिल होंगे. डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप की बैठक में इस दौरान विभिन्न देशों के 143 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. जी20 समूह देशों के अलावा नौ आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हो रहे हैं. इसमें साइबर क्राइम, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल शिक्षा पर अलग-अलग समूह के साथ सत्र रहेंगे. इसमें भारत के हुए कामों को जहां प्रदर्शित किया जाएगा. वहीं भविष्य की रणनीति पर भी इस दौरान चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें