लाइव अपडेट
रामपुर में विद्युत विभाग के संविदाकर्मी की मौत , 3 लोग घायल
रामपुर में विद्युत विभाग के संविदाकर्मी की मौत. मिली जानकारी के अनुसार, 3 लोग घायल हुए हैं. जिला अस्पताल में सभी घायलो को भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि विद्युतकर्मी विद्युत पोल पर काम कर रहे थे. मृतक परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बता दें पूरा मामला टांडा थाना क्षेत्र के शराबा गांव का है.
लखनऊ में राष्ट्रपति का नागरिक अभिनंदन, सीएम योगी बोले- भारत में जन्मी पहली राष्ट्रपति
लखनऊ में राष्ट्रपति का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन। सीएम योगी ने कहा- यूपी आने पर राष्ट्रपति का अभिनंदन. स्वाधीन भारत में जन्मी पहली राष्ट्रपति। मातृशक्ति के लिए गौरव की बात.
जौनपुर में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस का छापा, 16 अरेस्ट
यूपी के जौनपुर में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस का छापा. हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा. जिसके बाद पुलिस ने मारा छापा. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें पूरा मामला बदलापुर थाने के मुरादपुर कोटिला का है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म लखनऊ
आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म लखनऊ आई हैं. उन्होंने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लिया. इसके बाद मुर्म का लखनऊ आगमन पर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
चंदौली में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, एक मौत
यूपी के चंदौली में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार दोनों युवक गाड़ी में ही फंसे रहे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा वाराणसी रेफर. बता दें पूरा मामला धानापुर क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव का है.
बदायूं से तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 से अधिक लोग घायल
बदायूं से एक बड़ी खबर सामने आई है. तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी है. इस दौरान ऑटो में सवार ६ से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बता दें पूरा हादसा उझानी कोतवाली के फूलपुर गांव का है.
ग्रेटर नोएडा में कार और महिंद्रा पिकअप में जोरदार भिड़ंत, 12 लोग घायल
ग्रेटर नोएडा में सेंट्रो कार और महिंद्रा पिकअप की जोरदार भिड़ंत हुई है. इस दर्दनाक हादसे में लगभग 12 लोग घायल हो गए. वहीं इस हादसे के बाद 2 लोगों की की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
मुजफ्फरनगर में चलते ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल स्टेट हाईवे-59 पर भीषण आग लग गई. आग से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, फिलहाल आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. बता दें पूरा मामला नगर थाने के रोहाना मार्ग का है.
सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, वैन ने यात्रियों से भरे टेम्पों को मारी टक्कर, एक की मौत, 6 घायल
सीतापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल मारुति वैन ने यात्रियों से भरे टेम्पों में टक्कर मारी. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ है. बता दें पूरा मामला बिसवां कोतवाली क्षेत्र का है.
अयोध्या में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार,
अयोध्या में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया. बेहोशी की हालत में किशोरी मिली. इलाज के बाद किशोरी को होश आया. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बता दें पूरा मामला, थाना इनायतनगर के शाहगंज का है.
फर्रुखाबाद में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग
फर्रुखाबाद में शॉर्ट सर्किट से दुकान में भीषण आग लग गई. पड़ोसियों ने दुकान मालिक को सूचना दी. सूचना के बाद भी नहीं दमकल गाड़ी पहुंची। कायमगंज क्षेत्र के लोहाई बाजार का मामला बताया जा रहा है.
मुरादनगर में दिनदहाड़े डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, हमलावर मौके से फरार
गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में दिनदहाड़े अपने क्लीनिक पर बैठकर मरीज देख रहे डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक मुरादनगर की राजवीर वाली गली निवासी डॉक्टर शमशाद करीब 10:30 बजे अपने क्लीनिक पर मरीज देख रहे थे, इस दौरान अचानक एक अज्ञात युवक ने आकर डॉक्टर शमशाद पर फायरिंग कर दी बताया जा रहा है कि डॉक्टर शमशाद को दो गोली मारी गई है. आसपास के लोग आनन-फानन में डॉक्टर शमशाद को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है मौके पर डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार एसीपी निमिष पाटिल पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं और मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर लोगों ने काला झंडा और स्याही फेंकी
रामचरितमानस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की बयानबाजी को लेकर मामला शांत नहीं हो रहा है. उनके बयान से नाराज लोगों ने रविवार को वाराणसी से सोनभद्र जाते वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर काली स्याही और काला झंडा फेंका. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने विरोध जताने वालों को रोकने की कोशिश की. लेकिन वह सफल नहीं हुए. इस बीच स्वामी प्रसाद ने लखनऊ जनपद का नामकरण लाखन पासी के नाम पर करने की मांग की है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा में बगावती सुर, एक और विधायक ने खोला मोर्चा
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बयान दिया है कि राजनीति रहे न रहे, विधायक रहूं न रहूं, आगे टिकट रहे न रहे, लेकिन जब धर्म पर उँगली उठेगी तो मैं चुप नहीं रहूंगा. श्रीराम पर टिप्पणी करने वाला सनातनी और समाजवादी नहीं हो सकता. कोई विक्षिप्त प्राणी ही श्रीराम पर टिप्पणी कर सकता है. श्रीराम और श्रीकृष्ण पर टिप्पणी करने वालों का विरोध करूंगा. श्रीराम चरित्रमानस पर टिप्पणी करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दें.
नोएडा में सिलेंडर फटने से झुग्गी में लगी आग, दो मासूमों की जलकर मौत
नोएडा के सेक्टर 8 में स्थित झुग्गी में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने से लगी आग में जलकर एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मृतकों में 12 दिन की एक नवजात बच्ची भी शामिल है.
लखनऊ के चारबाग में खड़ी रोडवेज बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
लखनऊ में शनिवार देर रात यूपी रोडवेज की बस में आग लगने की घटना सामने आई है. चारबाग बस अड्डे के अंदर खड़ी आलमबाग डिपो की रोडवेज बस UP33AT5334 अचानक धू-धू कर जलने लगी. इस घटना से बस स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में बस स्टैंड से बसों को हटाया गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा आज, राजधानी में होगा नागरिक अभिनंदन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार शाम राजधानी लखनऊ पहुंचेंगी. उनका यहां लोक भवन में नागरिक अभिनंदन होगा. राष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार लखनऊ आ रही हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रख्यात रंगमंच कलाकार, साहित्याकर, लेखक, प्रोफेसर, शिक्षक, चिकित्सक, खिलाड़ी, शिल्पकार, लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी व अन्य लोग राष्ट्रपति का अभिनंदन करेंगे.
राष्ट्रपति रविवार रात रात राजभवन में विश्राम करेंगी. इसके बाद अगले दिन 13 फरवरी को जनजातीय समाज के लोगों से मुलाकात करेंगी. प्रदेश सरकार की ओर से सुबह 8.50 बजे प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. आदिवासी जाति बुक्सा के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगी और उन्हें प्रमाण पत्र देंगी. सुबह 10.30 बजे से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी. राष्ट्रपति 13 फरवरी को दोपहर दोपहर बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी.