लाइव अपडेट
उन्नाव में खेत में मिली भगवान की मूर्तियां !
उन्नाव में महमूदपुर गांव के निवासी अशोक व उनके दो लड़के गांव वालों को बहला-फुसला रहे थे कि उनके खेत से मूर्तियां निकली हैं. वह वहां पर मंदिर बनाना चाहते थे. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की जांच की तो खेत से मूर्ति निकलने का मामला फर्जी निकला है. पुलिस के अनुसार मूर्तियां ऑनलाइन खरीदकर मंगायी गयी थी और झूठ बोलकर गांव वालों से वसूली कर रहे थे. गांव वालों को वास्तविकता की जानकारी दे दी गयी है.
पीएम मोदी से मिले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह
भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
पिछले 5 वर्षों में सबसे न्यूनतम स्तर पर है रोजगार- वरुण गांधी
बीजेपी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने ट्विट कर लिखा, युवाओं में रोजगार दर 20.9% से घटकर 10.4% रह गयी है, यह पिछले 5 वर्षों में सबसे न्यूनतम स्तर पर है. हाल ही में प्रधानमंत्री ने सभी विभागों से रिक्त पड़े. 10 लाख पदों को भरने का आग्रह किया, पर अब तक कोई भी विभाग ठोस कार्य योजना नहीं बना सका. संघर्षशील युवा कब तक इंतजार करेगा?
युवाओं में रोजगार दर 20.9% से घटकर 10.4% रह गयी है, यह पिछले 5 वर्षों में सबसे न्यूनतम स्तर पर है।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) September 1, 2022
हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने सभी विभागों से रिक्त पड़े 10 लाख पदों को भरने का आग्रह किया, पर अब तक कोई भी विभाग ठोस कार्य योजना नहीं बना सका।
संघर्षशील युवा कब तक इंतजार करेगा? pic.twitter.com/AwZl4LensB
यूपी सरकार ने 16 IAS अधिकारियों के किए ट्रांसफर
योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 16 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. इस क्रम में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पार्थ सारथी सेन शर्मा को दी गई है. इसके अलावा नवनीत सहगल, आराधना शुक्ला समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के विभाद में फेरबदल किया गया है.
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने किया डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस नरिया, थाना लंका डबल मर्डर की गुत्थी सुलझ गई है. जुलाई के महीने में मां और बेटी की घर के अंदर निर्मम हत्या की गई थी. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के लिए चैलेंज था ये ब्लाइंड डबल मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाना, लेकिन एक बार फिर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए इसको केस को वर्क आउट किया. चोरी/लूट के इरादे से की गई थी ये हत्या. हत्या में शरीक दो शातिर सगे भाई अमन और अतुल विश्वकर्मा हैं, दोनो मूल रूप से भदोही के रहने वाले हैं. विजय पाल नामक पड़ोसी ने दिया था लूट एवं हत्या का आइडिया.
भूपेंद्र सिंह चौधरी दो दिवसीय दौरे पर आज काशी आएंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी दो दिवसीय दौरे पर आज काशी आएंगे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजन के लिए भी जाएंगे. भाजपा कार्यालय रोहनिया में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज गोंडा दौरा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज गोंडा दौरे पर हैं. वे यहां सर्किट हाउस में जिले के सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा सरकारी योजनाओं का भी जायजा लेंगे. साथ ही कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लेंगे.
आज गाजियाबाद दौरे पर रहेंगे भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज गाजियाबाद दौरे पर रहेंगे. वे गाजियाबाद में संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करेंगे. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज कृषि ड्रोन का डेमोंसट्रेशन करेंगे
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज 10 बजे राजधानी लखनऊ में कृषि ड्रोन का डेमोंसट्रेशन करेंगे. राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र, रहीमाबाद में कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम में किसान और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बने पार्थ सारथी
आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा को शासन ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पर पर तैनात किया है सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि, शासन द्वारा जनहित में आपको प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात किा जाने का निर्णय लिया गया है.
सीएम योगी का आज कर्नाटक दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सीएम यहां SDM इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी परिसर का दौरा करेंगे.