UP Breaking News Live: कानपुर में जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2022 4:33 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

RLD के विधायक 35 प्रतिशत विधायक निधि खर्च करेंगे दलितों पर

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विधायकों को 35 प्रतिशत विधायक निधि का पैसा दलितों पर खर्च करने के निर्देश दिये हैं. सदन में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के मुद्दे उठाने के आदेश दिये गए हैं. आरएलडी अध्यक्ष और राज्‍यसभा सांसद जयंत ने इस संबंध में नेता विधानमंडल दल को पत्र लिखकर आदेश जारी किये हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ का जालौन दौरा आज

सीएम योगी दोपहर 1: 30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कैथेरी टोल प्लाजा स्तिथ पीएम मोदी द्वारा प्रस्तावित 16 जुलाई को उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक है.

कानपुर में जहरीली गैस से 3 युवकों की मौत

कानपुर जिले के बिल्हौर गौरी गांव में कुएं में मवेशी गिर गया. मवेशी को बाहर निकालने में कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई. गांव में हड़कंप मचने के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची साथ ही दमकल कर्मी भी ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुएं में उतरकर रेस्क्यू किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.

बदमाशों ने दौड़ाकर महिला प्रधान को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में रविवार देर शाम रघुनाथपुर में अज्ञात बदमाशों ने महिला ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी को दौड़ाकर गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस को ऐसी आशंका है कि पुरानी रंजिश में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version