25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttar Pradesh Breaking News LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ में फ्लाईओवर की देंगे सौगात

Uttar Pradesh Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (UP) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ में फ्लाईओवर की देंगे सौगात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को राजधानी लखनऊ में फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट तक 134 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद और विधायक राजेश्वर सिंह मौजूद रहेंगे.

पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक, पॉलिसी लागू

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में सोशल मीडिया पॉलिसी लागू कर दी गई है. इसमें कई अहम बिंदुओं को शामिल किया गया है. इनमें सबसे अहम है कि सरकारी कार्य या ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का प्रयोग पुलिस अधिकारियों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. कांस्टेबल से लेकर आईपीएस अफसर तक यह प्रतिबंध लागू किया गया है. इसके अलावा वर्दी में रील बनाने चैटिंग करने या वर्दी में कार्य के समय बिना वजह फोटो डालने पर भी रोक लगाई गई है.

Uttar Pradesh Breaking News Live:  
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ में फ्लाईओवर की देंगे सौगात
Uttar pradesh breaking news live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ में फ्लाईओवर की देंगे सौगात 1

गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, लोगों पर किया हमला, पुलिस वन विभाग की टीम मौके पर

गाजियाबाद कोर्ट परिसर में बुधवार को अचानक तेंदुआ के पहुंचने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि तेंदुआ लिफ्ट में घुस गया और इसने लोगों पर हमला भी किया,​ जिसमें करीब छह लोग घायल हो गए. इसकी सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि कचहरी में आईएमटी की तरफ से अचानक तेंदुआ घुस आया. इसके बाद पहली मंजिल पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घुस गया. तेंदुए के नजर आने के बाद कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग को टीम मौके पर पहुंची. तेंदुआ अभी अंदर ही है, उसे ट्रैंकुलाइज कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

स्वामी प्रसाद ने रामचरितमानस की पंक्तियों को प्रतिबंधित करने के लिए राष्ट्रपति-पीएम को भेजा पत्र

श्रीरामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उनके बयान को लोग तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. उन्होंने देश की सभी महिलाओं, दलितों को अपमानित करने वाली रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों को प्रतिबंधित करने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है. सपा एमएलसी ने कहा कि लोग इसको आराध्य श्रीराम से जोड़ते हैं. जबकि मैंने कभी ऐसा नहीं कहा.

अखिलेश यादव बोले- भाजपा का 2022 कभी नहीं आएगा, आने वाले समय में हटा देगी जनता

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का 2022 कभी नहीं आएगा, क्योंकि 2022 मतलब किसानों की आय दोगुनी करना है. लेकिन, अभी तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है. मुझे उम्मीद कि जिस प्रकार से भाजपा ने किसानों को निराश कर कुछ लोगों को फायदा दिया है, इससे जनता आने वाले समय में इन्हें हटा देगी.

लखनऊ के बाद अब गाजीपुर जिले का नाम बदलने की मांग

बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुरी करने की मांग पीएम नरेंद्र मोदी से की है. वहीं सुभसपा नेता ओपी राजभर ने गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर करने की मांग की है. उन्होंने इसके लिये सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी की अल्ट्रासाउंड जांच, गुर्दे में मिली पथरी

सपा विधायक इरफान सोलंकी के गुर्दे में पथरी है. इसी वजह से उनके पेट में दर्द हो रहा था. गैंगस्टर एक्ट में महाराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी के पेट की अल्ट्रासाउंड जांच के बाद इसकी जानकारी हुई है. कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक इरफान को 21 दिसंबर को महाराजगंज जेल शिफ्ट किया गया था. यहां वह लगातार पेट दर्द की शिकायत कर रहे थे. जेल प्रशासन ने महाराजगंज जिला अस्पताल में उनका अल्ट्रासाउंड कराया था. इसी जांच में गुर्दे में पथरी की जानकारी मिली है.

महोबा में खदान पर काम करते समय पत्थर गिरने से दो मजूदरों की मौत

महोबा जनपद में बुधवार को पत्थरमंडी कबरई के गंज पहाड़ पर ब्लास्टिंग के लिए छेद करते समय पत्थर खिसकने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान गंज गांव निवासी 26 वर्षीय मधु अनुरागी और 20 वर्षीय महेंद्र अहिरवार के रूप में हुई है. दोनों मजदूर खदान में ब्लास्टिंग के लिए छेद कर रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद मजदूरों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सुभासपा ने गाजीपुर और बहराइच का नाम बदलने की मांग की

लखनऊ में सुभासपा ने गाजीपुर का नाम बदलने की मांग की है. गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर करने की मांग की गई है. बहराइच का नाम बदलकर महाराजा सुहेलदेव रखने की मांग की है.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, केंद्र सरकार के 21 वरिष्ठ मंत्रियों की टीम आएगी यूपी

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्र सरकार के 21 वरिष्ठ मंत्रियों की टीम यूपी आएगी. मिली जानकारी के अनुसार सभी मंत्री सरकार की नीतियों की चर्चा करेंगे.

आगरा में मिले चार और बांग्लादेशी

आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र में चार बांग्लादेशी मिले हैं. सिकंदरा पुलिस निरंतर छापामार कार्रवाई कर बांग्लादेशियों पर शिकंजा कस रही है. चारों पर पूर्व में ही मुकदमा लिखा जा चुका है. पूर्व में पुलिस 15 पुरुष और 13 महिलाओं को जेल भेज चुकी है. निरंतर कार्रवाई से बांग्लादेशियों में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल बांग्लादेशियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. इंस्पेक्टर आनंद शाही के नेतृत्व में बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

त्रिपुरा में बोले सीएम योगी, कहा- आप लोग चुनाव के दिन कमल को वोट देकर विजयी बनाएं

त्रिपुरा में आज सीएम योगी का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री योगी त्रिपुरा के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विजय संकल्प रैली में कहा, आज हम सबके पास एक अवसर है. आप लोग चुनाव के दिन कमल चुनाव चिन्ह को ध्यान में रखते हुए भारी पैमाने पर वोट देकर विजयी बनाएं और कांग्रेस-CPM के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवाएं.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश ने की प्रेसवार्ता, पुलिस भर्ती में घोटाले का लगाया आरोप

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रेसवार्ता की. पुलिस भर्ती मामले में घोटाले का आरोप लगा रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष. बता दें कि 2020 - 21 पुलिस भर्ती मामले पर सवाल उठाए हैं. पटेल ने कहा ब्लैक लिस्टेड भर्ती एजेंसी एनएसईआईटी से कराई परीक्षा.

Uttar Pradesh Breaking News Live:  
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ में फ्लाईओवर की देंगे सौगात
Uttar pradesh breaking news live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ में फ्लाईओवर की देंगे सौगात 2

रायबरेली में रोडवेज बस पेड़ से टकराई, चालक समेत कई यात्री घायल

रायबरेली में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. चालक समेत कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से लखनऊ जा रही थी रोडवेज बस. यह पूरा मामला जगतपुर के लखनऊ प्रयागराज हाईवे का है.

कार सहित लापता युवक की हत्या, दोस्तों ने एक लाख रुपये के लालच में उतारा मौत के घाट

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव से कार समेत लापता राम अचल की हत्या उसे दोस्तों ने की थी. आठ दिन पहले कार लेकर बुकिंग पर जाने की बात कहकर घर से निकला था मालिक राम अचल. इसके बाद नशेड़ी दोस्तों ने शराब पिलाकर कार को गोसाईगंज में एक सोनार के यहा एक लाख रुपये में गिरवी रखवा दिया था. उसी दिन दोस्तों ने एक लाख रूपये के लालच में लोहे की राड सिर में मारकर राम अचल को मार दिया था और उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया था.

आईएएस अभिषेक सिंह निलंबित, तीन महीने से हैं लापता

बरेली में किशोरी के चप्पल मारने की सजा मौत, गोली मारकर हत्या

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के घिलौरा गांव निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी रिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.उसकी दादी ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.मृतका के परिजनों का आरोप है कि कुछ महीने पहले गांव में जमीन को लेकर विवाद हो गया था.इसमें मृतका के पिता विजय को गांव के ही जोगेंद्र, और उनके बेटे ने बुरी तरह से पीटा था. इस झगड़े के दौरान रिया ने आरोपी जोगेंद्र को चप्पल मार दी थी.इससे आरोपी काफी खफा थे.उन्होंने रिया की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

आईवीआरआई के 152 वैज्ञानिकों ने एनपीए बंद करने के विरोध में दिया इस्तीफा

.Bareilly : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) एवं संबद्ध संस्थान मुक्तेश्वर, पुणे पालमपुर और कोलकाता आदि के करीब 152 वेटरनरी वैज्ञानिकों ने नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) बंद करने के विरोध में सामूहिक इस्तीफे दे दिए हैं.इसके साथ ही बुधवार सुबह से कार्य बहिष्कार कर शिक्षण कार्य बंद कर दिया है.हालांकि,आईवीआरआई के निदेशक वैज्ञानिकों से बात कर मामले के समाधान को जुटे हैं, लेकिन वैज्ञानिक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.इससे संस्थान से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया है.

आगरा में पकड़े गए बांग्लादेशियों का मामला, हालिम के मोबाइल से मिली कई अहम जानकारी

आगरा से एक बड़ी खबर सामने आई है. आगरा में पकड़े गए बांग्लादेशियों का मामला बताया जा रहा है. हालिम ने अपने देश लाखों रुपए भेजे हैं. हालिम ने हवाला के जरिए भेजे रुपए, खुफिया एजेंसी को मिली है. हालिम अस्पताल में काम करता था. वह 15 साल पहले भारत आया था. हालिम के मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं.

देवरिया में 16 फरवरी से UP बोर्ड की परीक्षाएं शुरू,   जिले में बनाए गए कुल 193 परीक्षा केंद्र

देवरिया में 16 फरवरी से UP बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही. जिले में कुल 193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल हाईस्कूल में 72,003 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि इंटरमीडिएट में 68210 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

लखनऊ में तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से टकराई, एक युवक घायल

लखनऊ में तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि दूसरा बाइक सवार युवक मौके से फरार है. मिली जानकारी के अनुसार दूसरा बाइक सवार मामूली रूप से घायल है. फिलहाल घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया है. बता दें पूरा मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का है.

सीएम योगी त्रिपुरा के 2 दिवसीय दौरे पर,आज दूसरा दिन

सीएम योगी त्रिपुरा के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी के त्रिपुरा दौरे का आज दूसरा दिन. भाजपा के पक्ष में सीएम योगी की जनसभाएं होंगी. बता दें कि कल त्रिपुरा में सीएम जनसभा कर चुके हैं.

एकेटीयू के कुलपति प्रो. पीके मिश्र ने दिया इस्तीफा, राजभवन ने किया मंजूर

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें दो दिन पहले ही कुलपति के पद से हटाकर डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय से अटैच किया गया था. लखनऊ विवि के कुलपति प्रो. आलोक राय को एकेटीयू का कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है. माना जा रहा है कि सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक के खिलाफ जांच कमेटी गठित करने के कारण उन्हें कुलपति के पद से हटाया गया था.

Uttar Pradesh Breaking News Live:  
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ में फ्लाईओवर की देंगे सौगात
Uttar pradesh breaking news live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ में फ्लाईओवर की देंगे सौगात 3

एआरएम अयोध्या महेश कुमार सस्पेंड

लखनऊ सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन अयोध्या सस्पेंड कर दिए गए हैं. बता दें महेश कुमार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन हैं. एआरएम अयोध्या महेश कुमार सस्पेंड किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बसों में डीजल भराने में वित्तीय अनियमितता मिली। वित्तीय अनियमितताओं के दोषी पाए जाने पर कार्रवाई गई है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, एक की मौत

एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार की ट्रक से हुई टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी घायल हो गई. जांच में पता चला कि मृतक मैनपुरी में ADGM थी. हम ट्रक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. मामले की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें