लाइव अपडेट
लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लगाए गए 100 गमले चोरी
राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लगे गमले चोरी होने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री आवास से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक लगाए फूल के गमले चोरी हुए हैं. बताया जा रहा है कि लगभग 100 गमलों पर चोरों ने हाथ साफ किया.
सीएम योगी का कल आगरा दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 6 फरवरी को आगरा के दौरे पर रहेंगे. यहां वे करीब 12.45 मिनट पर मेट्रो टनल का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद 1.30 मिन पर वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. वैसे आज सीएम योगी को आगरा आना था, लेकिन उनका ये कार्यक्रम अचानक कल के लिए स्थगित हो गया
गर्ल्स हॉस्टल के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अर्जुनगंज में भाउराव देवरस सेवा न्यास की ओर से संचालित महामना शिक्षण संस्थान बालिका प्रकल्प में छात्रावास के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि, आज के समय में देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.
'भाजपा की सरकार मुसलमानों के ख़िलाफ है'- ओवैसी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक चल रही है. बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, 'भाजपा की सरकार मुसलमानों के ख़िलाफ है. इन्होंने ऊपरी असम में भूमिहीन लोगों को पट्टे बांटे, लेकिन निचले असम में इन्होंने कुछ नहीं किया.'
लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक शुरू
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक चल रही है. समान नागरिक संहिता को लेकर बोर्ड की बैठक चल रही है. इस बैठक में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद हैं. उनके साथ अरशद मदनी और पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े अहम शख्सियत भी यहां मौजूद हैं. बैठक में मुसलमानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी है.
गोरखपुर में पति-पत्नी, 2 बच्चों की जलकर मौत
गोरखपुर जिले से पति-पत्नी और दो बच्चों की दिल दहला देने वाली मौत की खबर सामने आई है. इस घटना के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. इस दर्दनाक घटना की जानकारी लोगों को उस वक्त हुई जब आस-पड़ोस के लोगों ने मृतक के बंद घर से धुंआ निकलता देखा,जिसके बाद लोंगों ने बिना किसी देरी के गेत तोड़ा तो, सभी के होश उड़ गए. सामने बेड पर गांव के इंद्रबहादुर मौर्य (42) उनकी पत्नी सुशीला देवी (38), बेटी चांदनी (10) और बेटा आर्यन मृत पड़े थे. उनके शव काफी जल चुके थे
वाराणसी में रविदास मंदिर पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविदास जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि, 'सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के जिस मंत्र के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें संत रविदास जी के न्याय, समानता और सेवा पर आधारित कालजयी विचारों के भाव समाहित हैं.' इसे पहले सीएम योगी ने कहा कि, 'काशी को पूर्वोत्तर से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने काशी से डिब्रूगढ़ के बीच देश के सबसे लंबे रिवर क्रूज का शुभारंभ किया है. इससे लगभग 51 दिनों में यात्रा पूरी होगी. आने वाले 2 वर्षों के लिए पहले से एडवांस बूकिंग है.
लखनऊ में बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव
उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव कॉन्फ्रेंस करेंगे. केंद्रीय मंत्री लखनऊ बीजेपी कार्यालय में बजट को लेकर 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
'माघ पूर्णिमा' के अवसर पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं दी बधाई
'माघ पूर्णिमा' के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'माघ पूर्णिमा' के पावन अवसर पर प्रदेश के सभी लोगों और प्रयागराज माघ मेले में स्नान करने आए आदरणीय संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को हार्दिक बधाई.
'माघ पूर्णिमा' के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज, यानी पांच फरवरी को 'माघ पूर्णिमा' के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई. स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला कल से ही जारी है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही सभी व्यवस्थाएं पूरी कर रखी हैं
सीएम योगी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषय के राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया. फार्मा सेक्टर संबंधी नेशनल सेमिनार में सीएम योगी ने कहा, दुनिया के बाजारों में भारत की पकड़ मजबूत. रविवार यानी आज सीएम योगी यहां संत रविदास जयंती पर सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में मत्था टेककर लंगर भी छकेंगे.
6 फरवरी को मथुरा के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
सीएम योगी 6 फरवरी को मथुरा जाएंगे. मुख्यमंत्री यहां करीब 12 बजे NH-2 स्थित प्राइवेट यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन तैयारियों में जुटे हैं. सुरक्षा को लेकर व्यापाक इंतजाम होंगे.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक आज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, पांच फरवरी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होगी. समान नागरिक संहिता को लेकर बोर्ड की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहेंगे. उनके साथ अरशद मदनी और पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े अहम शख्सियत मौजूद रहेंगे. बैठक में मुसलमानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.