यूपी में कांग्रेस और भाजपा के बीच चले बस विवाद मामले में यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ उत्तरप्रदेश कांग्रेस महाअभियान चलायेगी. कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ने इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है.
कांग्रेस चलाएगी महाअभियान :
आराधना मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गैरकानूनी ढंग से जेल भेजने के खिलाफ पार्टी महाअभियान चलाएगी. हम गांव-गांव हर गरीब की झोपड़ी तक अपनी बात ले जाएंगे और लोगों की सेवा करेंगे.” उन्होंने कहा कि हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार राजनीतिक द्वेष और गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है.
उच्च न्यायालय में चुनौती देगी कांग्रेस :
बता दें कि धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका को निचली अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया है और अब कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई इस फैसले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती देगी.प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को इस बात की जानकारी दी है.
धोखाधड़ी के मामले में जेल में हैं बंद :
गौरतलब है कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा प्रस्तावित 1,000 बसों में से कई के पंजीयन नंबर गलत होने के मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमानत याचिका सोमवार को विशेष एमपी एमएलए अदालत ने खारिज कर दी थी. विशेष न्यायाधीश पीके राय ने अपने आदेश में कहा था कि लल्लू पर लगे आरोप गंभीर किस्म के हैं और उनकी जांच की जा रही है, लिहाजा अभी उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Sandilya