UP By Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर 23 जून को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बसपा (BSP) और बीजेपी (BJP) के अपनी पुरी ताकत झोंक दी है. वहीं आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा की खाली सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए चल रहा प्रचार आज शाम को थम जाएगा. आजमगढ़ और रामपुर में शाम 5 बजे यहां प्रचार थम जाएगा.
रामपुर लोकसभा सीट आजम खान (Azam khan) और आजमगढ़ लोकसभा सीट अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. आजमगढ़ में सपा के उम्मीदवार हैं धर्मेंद्र यादव, उनके सामने हैं बीजेपी के दिनेश यादव निरहुआ. यहां बीएसपी ने मैदान में शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है. यहां भी धर्मेंद्र यादव के प्रचार के लिए अखिलेश यादव नहीं पहुंचे हैं, जबकि सीएम योगी रविवार को रैली कर चुके हैं. वहीं आजमगढ़ में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं.
Also Read: Yoga Day 2022: आदियोगी शिव की नगरी काशी में योग महत्सव, तस्वीरों में देखें नमो घाट की खास झलकियां
आवहीं रामपुर लोकसभा सीट की बात समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में सीधी जंग हैं. भाजपा सीट छीनने और सपा बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. यहां से इस बार सपा से आजम के करीबी आसिम राजा मैदान में हैं. वहीं भाजपा से पूर्व एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी कैंडिडेट हैं. बता दें कि आजमगढ़ और रामपुर दोनों की सीटें समाजवादी पार्टी के लिए अहम है. क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव में इन दोनों ही सीटों पर सपा ने अपना परचम लहराया था. अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस उप चुनाव में जीत किसके हाथ लगती है.