22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Tiranga: सीएम योगी ने शुरू किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, बच्चों को सौंपा राष्ट्रध्वज

Har Ghar Tiranga आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है. शासन की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज यानि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित सीएम आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया.

Har Ghar Tiranga: राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की. इस दौरान काफी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बच्चों के हाथों में तिरंगा सौंपा तो बच्चों के गर्व और खुशी मिश्रित भाव वाले चेहरे देख लगा मानो नई पीढ़ी अपनी महती जिम्मेदारियों का अहसास कर रही हो. सीएम के झंडी दिखाते ही बच्चों ने रैली निकाली.प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएं.

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है. शासन की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज यानि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित सीएम आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया. तिरंगा देते हुए मुख्यमंत्री ने बालक-बालिकाओं से उनका परिचय पूछा और आजादी के अमृत महोत्सव के मायने बताए. सीएम ने बच्चों की प्रभात फेरी को हरी झंडी भी दिखाई। मुख्यमंत्री योगी के स्वर में स्वर मिलाकर भारत माता की जयकार लगाते स्कूली बच्चों का उल्लास चरम पर था. सीएम योगी की ओर से सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में आज लगेगी लोक अदालत, एक दिन में होगा 67 हजार से ज्यादा मामलों को निस्तारण

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13-15 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया गया है. इसके तहत सभी सरकारी, निजी, वाणिज्यिक भवनों पर लोग स्वतः स्फूर्त भाव से राष्ट्रध्वज फहरा रहे हैं। अभियान के तहत प्रदेश में 4.5 करोड़ ध्वज फहराये जाने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें