Rajyasabha Elections: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत, यूपी के इन तीन नेताओं ने मारी बाजी
Rajyasabha Elections 2022: यूपी के 3 नेताओं को कांग्रेस ने अलग-अलग राज्यों से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया था. वो सभी कांग्रेसी नेता अब राज्यसभा पहुंच गए हैं, इनमें राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हैं.
Rajyasabha Elections 2022: यूपी के 3 नेताओं को कांग्रेस ने अलग-अलग राज्यों से राज्यसभा भेजने का फैसला लिया था. वो सभी कांग्रेसी नेता अब राज्यसभा पहुंच गए हैं, इनमें राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हैं. राजीव शुक्ला छत्तीसगढ़ से, प्रमोद तिवारी को राजस्थान और इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है.
बता दें कि राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव में प्रमोद तिवारी कांग्रेस प्रत्याशी थे. वे तीसरी प्राथमिकता के प्रत्याशी थे. राजस्थान की चार सीटों पर पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. विधानसभा के आंकड़ों के लिहाज से कांग्रेस की दो और बीजेपी की एक सीट पहले से पक्की थी. ऐसे में कांग्रेस के तीसरे कैंडिडेट प्रमोद तिवारी और निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा के बीच चौथी सीट का पेंच फंस गया था. पर अब प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल कर लिया है. चुनाव से पहले प्रमोद तिवारी का दावा किया था कि उनकी सीट निकलेगी और इतिहास बनेगा.
Also Read: गोरखपुर सहित यूपी के 8 जिलों में बीजेपी ने खोले नए कार्यालय, क्या अब यहीं से बिछेगी चुनावी बिसात?
राजस्थान से कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि एक सीट बीजेपी जीती है. कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीते हैं. जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवारी चुनाव जीत गए हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं. वहीं शायर इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने का सपना भी कांग्रेस का पूरा हुआ. राजीव शुक्ला छत्तीसगढ़ से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे.