लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ताज नगरी आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलें थमने के नाम ही नहीं ले रहा है. आगरा में अब तक 134 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. देश के सबसे बड़े सूबों में एक उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना 500 से ज्यादा मामले सामने आ गये हैं, वहीं राज्य में अब तक इससे 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में अब तक 500 से ज्यादा मामलें आ चुके हैं. लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कल रात से जारी 740 सैंपल की जांच की रिपोर्ट सोमवार सुबह आई है. जिसमें से 40 टेस्ट पॉजिटिव हैं. ताजगनगरी आगरा मे सोमवार सुबह 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब यह शहर प्रदेश में हॉटेस्ट स्पॉट बन गया है. लॉकडाउन के बीच में भी भी यहां से लगातार पॉजिटिव केस सामने आते जा रहे हैं. अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं को शुरू करने का निर्णय लिया लिया है. जिससे उत्तर प्रदेश की जनता को कुछ राहत मिल सकें. उत्तर प्रदेश में मरीजों के इलाज के लिये सरकारी व निजी अस्पतालों में आपातकालीन सुविधाएं शुरू होगी. इसके लिये यूपी के सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौपेंगे. यूपी सरकार के मंत्री और अफसर 15 अप्रैल से अपने-अपने दफ्तर में बैठना शुरू करेंगे. सभी मंत्री कार्यालय में अपना सामान्य काम शुरू करेंगे. इसके साथ ही महत्वपूर्ण ऑनलाइन सेवाएं भी शुरू कर दी जाएगी. कुछ सेवाएं शुरू करने से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है.