Loading election data...

बलिया में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का मामला, एक साथ 16 लोग पाए गए पॉजिटिव

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं बलिया जिला में भी अचानक पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लॉकडाउन के 47वें दिन से बलिया जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो अनवरत जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2020 8:06 PM

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं बलिया जिला में भी अचानक पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लॉकडाउन के 47वें दिन से बलिया जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो अनवरत जारी है.

Also Read: बिना अनुमति अब यूपी के श्रमिकों को नहीं ले जा सकेंगे दूसरे राज्य, रोजगार की गारंटी देने ‘प्रवासी आयोग’ के गठन में जुटी योगी सरकार

ईद के दिन कोरोना के एक साथ 16 नए मरीज :

सोमवार को ईद के दिन कोरोना के एक साथ 16 नए मरीजों का मिलना चर्चे का विषय बना रहा. जिले में 16 नए मरीज में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.वहीं सोमवार को जिले के 10 स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. कोरोना ने जहां बलिया के गांवों में दस्तक दे दी है वहीं अभी नगर सुरक्षित है. बलिया के जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बलिया में सोमवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है.

10 नए जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया:

10 नए जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जिनमें दोकटी, दलन छपरा, केवरा, बिशुनपुरा, डिहवा, ओझवलिया, भगवानपुर सहित दस इलाकों को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version