मायावती ने प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर केजरीवाल पर साधा निशाना, इन जिम्मेदारियों की दिलायी याद…
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश आने वाले प्रवासियों के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है और केजरीवाल पर दिल्ली से आ रहे मजदूरों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. दरअसल,कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में प्रवासियों का मुद्दा काफी गरमाया हुवा है और इसको लेकर राजनीति काफी तेज हो गई है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश आने वाले प्रवासियों के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है और केजरीवाल पर दिल्ली से आ रहे मजदूरों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. दरअसल,कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में प्रवासियों का मुद्दा काफी गरमाया हुवा है और इसको लेकर राजनीति काफी तेज हो गई है.
Also Read: समस्तीपुर के कोरेंटिन सेंटर में चला डांस कार्यक्रम, प्रवासी मजदूरों ने डांसरों संग लगाए ठुमके
मायावती ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अपने एक ट्वीट के जरिए लिखा कि ” देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी उपेक्षा के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों की सर्वाधिक दुर्दशा व इसके बॉर्डर पर अफरातफरी हर दिन देश-दुनिया को देखने को मिल रही है, जिसकी आज अति हो चुकी है जो अति-दुःखद है. अतः यहाँ के सीएम की खास जिम्मेदारी है कि वे बातें कम व इनके प्रति अधिक गंभीर हों.”
वहीं अपने एक और ट्वीट में बसपा सुप्रीमो कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लेती हैं और कहती हैं कि ” यदि कांग्रेस पार्टी के पास वास्तव में 1,000 बसें हैं तो उन्हें लखनऊ भेजने में कतई भी देरी नहीं करनी चाहिये, क्योंकि यहाँ भी श्रमिक प्रवासी लोग भारी संख्या में अपने घरों में जाने का काफी बेसबरी से इंतज़ार कर रहें हैं.”
केन्द्र सरकार से भी अपील करते हुवे मायावती लिखती हैं कि ” केन्द्र सरकार राज्यों की आर्थिक स्थिति को खास ध्यान में रखकर तथा मानवता व इन्सानियत के नाते भी खुद अपने खर्च से श्रमिक प्रवासियों को बसों व ट्रेनों आदि से सुरक्षित भिजवाने के लिए सकारात्मक कदम जरूर उठाए.”