14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मंदिर से मूर्ति चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, ये थी प्लानिंग

Aligarh News: चामुंडा मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में एक एक नाबालिग भी शामिल है. तीनों आरोपी मूर्ति के टुकड़े कर बेचने की फिराक में थे.

Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस ने चामुंडा मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने मंदिर से मूर्ति, घंटे और अन्य सामान चुराने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में एक एक नाबालिग भी शामिल है. तीनों आरोपी मूर्ति के टुकड़े कर बेचने की फिराक में थे.

नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, 30 अक्टूबर को अलीगढ़ के कोतवाली थाना अंतर्गत मोहल्ला अस्सी कली स्थित चामुंडा देवी मंदिर से चोरी का मामला सामने आया था. यहां मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने मूर्ति, घंटे और अन्य सामान चुरा लिए थे. तभी से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामले में पप्पी ढावे की तरफ शराफत अली की दुकान से एक नाबालिग समेत 3 लोगों को दबोचा.

मंदिर से चुराई मूर्ति को टुकड़े कर बेचना चाहते थे आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगला आशिक, भुजपुरा निवासी मोना उर्फ फैशल पुत्र अलीशेर, भुजपुरा निवासी नदीम उर्फ भांगड़ा पुत्र रहीश और एक नाबालिग के रूप में की गई है. आरोपियों के पास से मां शेरावाली की पीतल की मूर्ति टुकड़ों में मिली है, आरोपी मूर्ति को टुकड़ों में बेचना चाहते थे, साथ ही इनसे घंटे और मंदिर के अन्य सामान भी बरामद हुए हैं.

आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश

मां चामुंडा के मंदिर से मूर्ति घंटे और अन्य सामान चोरी करने के मामले में पकड़े गए 3 आरोपियों में 2 पेशेवर चोर बताए जा रहे हैं, जबकि 1 नाबालिक भी उनके साथ शामिल है. पकड़े गए नाबालिग को सोमवार में बाल सुधार गृह भेजा जाएगा और दो अन्य को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें