-
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 27,426 नये मामले
-
आज रात 8 बजे से 35 घंटे का कर्फ्यू
-
जानिए किनपर पाबंदी रहेगी और कहां रहेगी छूट
UP Corona Case : उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने 35 घंटे का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आज रात आठ बजे से कोरोना कर्फ्यू शुरू होगा जो सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा.
कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रशासन के द्वारा सख्ती बरते जाने को लेकर निर्देश जारी करने का काम किया गया है. इसलिए जरूरी ना हो तो घर के बाहर न निकले. आइए नजर डालते हैं किन चीजों पर पाबंदी रहेगी जबकि किनपर छूट दी जाएगी.
-कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं, पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, स्वास्थ्य स्वाओं, सफाई आदि से जुड़े कर्मियों को ही आवागमन की अनुमति प्रदान की जाएगी.
-आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार, दफ्तर बंद रखने को कहा गया है.
-इस अवधि में जिले स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर निगम, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर तथा चीनी मिलों द्वारा स्वच्छता सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फागिंग करने का काम किया जाएगा.
-मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है जिसके अनुसार शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
-मास्क का पालन नहीं करने पर पहली बार 1000 रुपये जुर्माना तथा दूसरी बार अधिकतम 10000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा.
-मास्क की अनिवार्यता लागू कराने के लिए थानाध्यक्षों को उत्तरदायी बनाने के निर्देश जारी किये गये हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 27,426 नये मामले : सूबे के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27,426 नये संक्रमितों के मिलने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो चुकी है. वहीं 103 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 9,583 हो गई है.
Posted By : Amitabh Kumar