UP By Election 2022: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने EVM पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, ‘साल 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में ईवीएम से ही सपा की सरकार बनी थी और 2022 में भी वह (अखिलेश यादव) करहल की सीट ईवीएम से जीते थे, लेकिन जब हार देखते हैं तो ईवीएम गलत निकल जाती है.’
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने नई दिल्ली में जर्मन विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक से मुलाकात की, जहां उन्होंने जर्मन विदेश मंत्री को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के काम करने के तरीके के बारे में बताया.इसके साथ ही VVPAT कैसे काम करता है इसके बारे में भी उन्हें जानकारी दी.
इस रिपोर्ट को पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ऑफिशियल अकाउंट से कहा गया कि, जर्मनी समेत तमाम देशों में EVM अविश्वसनीय और EVM के माध्यम से बेईमानी की संभावना होने के कारण प्रतिबंधित है, जर्मनी की विदेश मंत्री को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त EVM की कार्यप्रणाली समझा रहे. जो देश खुद EVM पर भरोसा नहीं करता उसे EVM कार्यप्रणाली समझाना खुद में हास्यास्पद है.
जब जर्मनी ने EVM से चुनाव को असंवैधानिक मानते हुए 2009 में ही समाप्त कर दिया है तो उनकी विदेश मंत्री को EVM दिखाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है। pic.twitter.com/4WGbjkEjL8
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2022
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब जर्मनी ने EVM से चुनाव को असंवैधानिक मानते हुए 2009 में ही समाप्त कर दिया है तो उनकी विदेश मंत्री को EVM दिखाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है.
Also Read: UP News: उपचुनाव के बीच अखिलेश बोले- मैनपुरी में कार्यकर्ताओं का हो रहा उत्पीड़न, ECI पर भी साधा निशानादरअसल, यूपी में मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव में मतदान समाप्त हो गया. रामपुर को छोड़कर अन्य दोनों जगह वोटिंग का प्रतिशत 50 फीसदी को पार कर गया. मैनपुरी और रामपुर में सपा समर्थकों की पुलिस प्रशासन के साथ नोंकझोंक चलती रही. सपा ने चुनाव आयोग से वोटर को रोकने की शिकायत की. जवाब में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल भी मुख्य चुनाव अधिकारी के पास पहुंचा और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया. फिलहाल, तीनों सीट पर जनता ने किसके पक्ष में मतदान किया है, इसका फैसला कल यानी 8 दिसंबर को हो जाएगा