Loading election data...

Uttar Pradesh Foundation Day: 70 सालों का हुआ उत्तर प्रदेश, राष्ट्रपति से लेकर PM तक सबने दी बधाई, जानिए आज क्यों मनाया जाता है स्थापना दिवस

Uttar Pradesh Foundation Day : देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश की आज अपना स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश 70 साल का हो गया. बता दें कि आज के ही दिन 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को अपना नाम मिला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2021 12:36 PM

Uttar Pradesh Foundation Day : देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश की आज अपना स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश 70 साल का हो गया. बता दें कि आज के ही दिन 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को अपना नाम मिला था. इससे पहले अंग्रेज के शासन काल में उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड प्रॉविंस के नाम से जाना जाता था.

बता दें कि अंग्रेजों ने अवध और आगरा को मिलाकर संयुक्त प्रांत बनाया था जिसे यूनाइटेड प्रॉविंस के नाम से जाना जाता था. देश के आजादी के बाद भारत सरकार ने यूनाइटेड प्रॉविंस के नाम को बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया. वहीं 3 साल पहले प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के पहल पर पहली बार उत्तर प्रदेश मनाया गया था.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “त्याग, तप, परंपरा और संस्कृति की पावन भूमि रहा यह राज्य आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी उत्तर प्रदेश दिवस पर बधाई देते हुए लिखा कि अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल करके, देश की सबसे बड़ी आबादी वाले इस राज्य ने राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को शक्ति दी है. उत्तर प्रदेश वासियों की उत्तरोत्तर प्रगति व ख़ुशहाली के लिए मैं मंगल कामना करता हूँ.

Also Read: कांग्रेस ने कराई थी सुभाष चन्द्र बोस की हत्या- BJP नेता साक्षी महराज का विवादित बयान

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों एवं बहनों को ‘स्थापना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ. रक्षामंत्री ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए लिखा कि प्रदेश में उनके नेतृत्व में काफी काम हो रहा है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा कि आइए हम सब मिलकर एक ऐसा ‘नया उत्तर प्रदेश’ बनाएं, जिसमें हम हर दिन खुशहाली का उत्सव मनाएं!

Next Article

Exit mobile version