22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भदोही : नाबालिग की अपहरण के बाद निर्मम हत्या, तेजाब से जला हुआ शव नदी में तैरता मिला

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दो दिनों से लापता नाबालिग युवती का शव नदी से बरामद हुआ है. शव तेजाब से जला हुआ है. जली हुई अवस्था में शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दो दिनों से लापता नाबालिग युवती का शव नदी से बरामद हुआ है. शव तेजाब से जला हुआ है. जली हुई अवस्था में शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. माना जा रहा है कि लड़की की निर्मम तरीके से हत्या की गई है और फिर पहचान छुपाने के लिए उसके शव को जलाकर नदी में फेंका गया है. नाबालिग 17 अगस्त से ही लापता थी. उसका शव बुधवार देर शाम गांव के पास ही नदी में तैरता हुआ मिला है.

दर्ज हुआ था अपहरण का मुकदमा

17 वर्ष की नाबालिग युवती दो दिनों पहले खेत में जानवर चराने गयी थी. इसी दौरान वह लापता हो गयी. लड़की के परिजनों ने भदोही कोतवाली में लड़की के गायब होने पर शिकायत भी की थी, जिस पर पुलिस ने धारा 363 अपहरण का मुकदमा लिखा था. दो दिनों से लगातार लड़की को खोजा जा रहा था. आखिरकार उसका शव नदी में तैरता हुआ पाया गया. शव को तेजाब से जलाया गया है. चेहरा और शरीर का ऊपरी हिस्सा काफी जला हुआ है.

दुष्कर्म की आशंका

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि लड़की के रेप के बाद उसे को तेजाब डालकर जलाया गया है, हालांकि पुलिस का मानना है कि लड़की की निर्मम तरीके से हत्या की गयी है. मामले में क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 4 टीमें जांच में जुटी हुई है.

पोस्टमॉर्टम के बाद सामने आयेगा सच

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह का कहना है कि परिजनों की बात पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा कि मौत से पहले दुष्कर्म हुआ या नहीं. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें